वाराणसी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी संचारी रोग अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत डेंगू की जांच दीनदयाल अस्पताल और बीएचयू में कराने का निर्णय लेते हुए सभी निजी अस्पतालों के प्रबंधकों को भी यहीं सैंपल भेजने को कहा गया है। साथ ही पुष्टि होने पर तुरंत सीएमओ कार्यालय को सूचना देनी होगी। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि अस्पताल प्रबंधकों को बताया गया है कि संदिग्ध डेंगू रोगियों की पुष्टि के लिए खून के सैंपल की जांच आईएमएस बीएचयू के माइक्रोबायोलॉजी लैब और दीनदयाल अस्पताल के एसएसएल प्रयोगशाला में भजने को कहा गया हैं। डेंगू की पुष्टि होने के बाद मरीजों का ब्योरा भी निजी अस्पतालों को देना होगा, इसके लिए प्रोफार्मा भी दिया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी एससी पांडेय ने बताया कि लंका के रश्मिनगर में डेंगू का संदिग्ध मरीज मिलने के बाद नगर निगम द्वारा फागिंग कराई गई। संत सरवण दास अतिथि ग़ृह के पास मुहल्ले की सभी गलियों, मुख्य मार्गों के साथ ही अन्य जगहों पर दवाओं का छिड़काव कराया गया।