लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब तक चार करोड़ 51 लाख 87 हजार 286 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इनमें से 73 लाख 32 हजार 97 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। सोमवार को सात लाख 94 हजार 360 लोगों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण प्रभारी डॉ. अजय घई ने बताया कि जुलाई के अंतिम सप्ताह से लेकर अगस्त माह में दूसरी डोज वालों की संख्या अधिक है। ऐसे में सभी जिलों के टीकाकरण प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि दूसरी डोज वालों को वरीयता दिया जाए। जबकि पहली डोज के टीकाकरण का कार्य पहले की तरह चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि दो दिन बाद पर्याप्त टीका मिलने की उम्मीद है। इससे अतिरिक्त बूथ का संचालन कर पहली और दूसरी डोज दी जा सकेगी।