कार्पेट फैक्ट्री के सीवेज टैंक में गिरने से 3 मजदूरों की मौत, जांच के आदेश

UP News: भदोही के औद्योगिक क्षेत्र औराई स्थित सूर्या कार्पेट कंपनी में सोमवार सुबह वह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. जिसने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया. वाशिंग वाटर सीवेज टैंक की सफाई और मोटर रिपेयरिंग के दौरान जहरीली गैस रिसाव से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर हालत में सूर्या हॉस्पिटल में भर्ती है. हादसे ने एक बार फिर औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा मानकों की पोल खोल दी है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम पहुंच गई.

क्या था पूरा घटनाक्रम ?

सूर्या कार्पेट में सुबह करीब 10:30 बजे नियमित सफाई व मरम्मत कार्य चल रहा था. इसी दौरान अचानक एक मजदूर वाशिंग वाटर सीवेज टैंक में फिसलकर नीचे गिर पड़ा. साथी को बचाने की कोशिश में तीन मजदूर तुरंत टैंक में उतर गए, मगर उन्हें अंदेशा नहीं था कि टैंक के भीतर हानिकारक गैस भरी है. जैसे ही वे नीचे पहुंचे, गैस ने कुछ ही क्षणों में उनका दम घोट दिया. टैंक से कोई आवाज नहीं आने पर बाहर मौजूद कर्मचारियों ने हड़कंप मचा दिया और ताबड़तोड़ उन्हें बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश  

जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि सूर्य कारपेट नाम की एक प्रतिष्ठित कंपनी है. सूचना मिली कि टैंक में गिरकर तीन श्रमिकों की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम पहुंच गई. सभी को रेस्क्यू करके बनारस रोड स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत्यु घोषित कर दिया. एक का इलाज चल रहा है.

मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

पोस्टमार्टम के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में मृत्यु होने पर पोस्टमार्टम कराया जाता है. इसके लिए कागजी कार्रवाई पूरी हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. दुर्घटना के कारण की मजिस्ट्रियल जांच होगी. श्रम विभाग की टीम को भी जांच के लिए कहा गया है. हादसे के कारण के पीछे की जांच होगी. 

इसे भी पढ़ें:-सुकमा में 15 माओवादियों ने किया सरेंडर, 48 लाख का था ईनाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *