holidays: आज अगस्त के साथ ही त्योहारों के महीने की शुरुआत हो गई है, जिसकी वजह से कई दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं। अगर आप इस महीने बैंक का कोई पेंडिंग काम पूरा करना चाहते हैं, तो सबसे पहले इस महीने बैंकों की छुट्टियों का कैलेंडर जरूर देख लीजिए। अगस्त के महीने में करीब आधे महीने तक बैंक बंद रहने वाले हैं।
ऐसे में अगर आप बैंकिंग से जुड़े किसी काम के लिए बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो बैंक छुट्टियों को ध्यान में रख कर ही बैंक से जुड़े कामों की प्लानिंग करें. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस महीने कब-कब बैंकों की छुट्टियां रहने वाले हैं.
अगस्त 2025 की छुट्टियों की पूरी लिस्ट
★ 3, 10, 17, 24 और 31 अगस्त को रविवार
★ 9 अगस्त को रक्षाबंधन, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को जन्माष्टमी
★ 23 अगस्त को चौथा शनिवार.
छुट्टी वाले दिन बैंक ऑनलाइन करेंगे काम?
बैंक की छुट्टी के दिन भी नेट बैंकिंग, UPI, मोबाइल बैंकिंग और ATM जैसे डिजिटल साधन चलते रहेंगे. आप फंड ट्रांसफर, बैलेंस चेक, बिल पेमेंट जैसे काम आराम से कर पाएंगे.हालांकि, NEFT और RTGS जैसे ट्रांजैक्शन में थोड़ी देरी हो सकती है और चेक क्लीयरेंस, KYC अपडेट, लॉकर विज़िट जैसे काम के लिए ब्रांच जाना ज़रूरी होता है, जो छुट्टी वाले दिन नहीं हो पाएगा.
इसे भी पढ़ें:-हंसी-मस्ती और थोड़ा इमोशन, अजय देवगन और रवि किशन की धमाकेदार स्टोरी सन ऑफ सरदार-2