Earthquake: तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में सोमवार को अचानक धरती हिलने से लोगों में दहशत फैल गई. कुछ सेकंड तक महसूस हुए इन झटकों के बाद कई लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई. भूकंप के झटके हल्के बताए जा रहे हैं, लेकिन शांत इलाके में अचानक आए कंपन ने लोगों को चौंका दिया. फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.
इतनी रही तीव्रता
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप भारतीय समयानुसार 21:06:57 बजे आया. इसका केंद्र 9.44 उत्तरी अक्षांश और 77.71 पूर्वी देशांतर पर स्थित था, जिसकी गहराई 10 किमी थी. उथले भूकंप गहरे भूकंपों की तुलना में अधिक तीव्रता से महसूस किए जाते हैं क्योंकि वे सतह के करीब होते हैं. भूकंपीय आंकड़ों को संसाधित करने के कारण आने वाले घंटों में तीव्रता और अन्य भूकंपीय मापदंडों में बदलाव हो सकता है.
वहीं, यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) की एक दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 3.0 बताई गई है. एक तीसरी एजेंसी, रास्पबेरीशेक के नागरिक-भूकंपमापी नेटवर्क ने भी इसी भूकंप की तीव्रता 3.0 बताई है.
इन शहरों में भूकंप के झटके
भूकंप के केंद्र के पास स्थित जिन कस्बों या शहरों में भूकंप के बहुत हल्के झटके महसूस किए गए होंगे, उनमें सिथुराजपुरम (जनसंख्या 16,900) (केंद्र से 9 किमी दूर), शिवकाशी (जनसंख्या 234,700) (10 किमी दूर), विश्वनाथम (जनसंख्या 25,600) (10 किमी दूर), श्रीविल्लिपुथुर (जनसंख्या 75,400) (12 किमी दूर), तिरुत्तंगल (जनसंख्या 55,400) (14 किमी दूर) और राजपालयम (जनसंख्या 130,400) (17 किमी दूर) शामिल हैं. विरुधुनगर (जनसंख्या 73,300, 32 किमी दूर), कोविलपट्टी (जनसंख्या 95,100, 35 किमी दूर) और मदुरै (जनसंख्या 1,465,600, 70 किमी दूर) में भूकंप के झटके संभवतः महसूस नहीं किए गए.
इसे भी पढ़ें:-महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर PM मोदी, अमित शाह सहित भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि