28 January 2026 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 28 जनवरी माघ मास शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और बुधवार का दिन है. इस दिन कृत्तिका नक्षत्र और ब्रह्म योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
28 January 2026 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा. कार्यक्षेत्र में पूरे दिन अनुकूल स्थितियां रहेंगी. भाग्य का साथ मिलने से कुछ अधूरे काम पूरे होंगे. आज कानूनी मामलों में आपकी जीत होगी. घर-परिवार और दोस्तों का भरपूर सहयोग मिलेगा. पारिवारिक जीवन में पिता का सहयोग मिलेगा. वैवाहिक जीवन में किसी मसले पर जीवनसाथी से सलाह लेकर ही कोई फैसला करें नहीं तो इसका असर विपरीत पड़ सकता है. आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल करके चलना होगा. सेहत संबंधी मामलों में आपको कई तरह के उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए दिन जोश और उत्साह से भरपूर रहेगा. कामकाज में आज तेजी दिखेगी. आपकी कोई बहुत पुरानी इच्छा पूरी हो सकती है. नौकरी में सहकर्मियों का साथ मिलेगा जिससे कठिन कार्य आसानी के साथ पूरा हो सकेगा. आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. अति उत्साह से आपको बचना होगा. किसी नई योजना पर काम करने के लिए आज का समय अच्छा नहीं है. धार्मिक गतिविधियों में आज आपको भाग लेने का अवसर मिलेगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. आपको थोड़ा संयम के साथ रहना होगा और सतर्कता बरतनी होगी. मानसिक उलझनों में वृद्धि हो सकती है. लेने-देन में हर एक पहलुओं के बारे में अच्छी तरह से सोच-विचार करें. जो लोग नौकरी की तलाश में उनको उनको आज के दिन कुछ नए तरह के अवसरों में वृद्धि हो सकती है. जीवनसाथी संग बेहतर तालमेल बना रहेगा. प्रेम संबंधों के लिहाज से दिन रोमांस से भरपूर रहेगा. आज के दिन राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय लोगों को काफी लाभ मिलेगा.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा और शुभ बीतेगा. दिन के पहले हिस्से में आपके लिए स्थितियां बहुत ही अनुकूल रहेंगी. जो लोग किसी तरह के बिजनेस में हैं उनका आज के दिन अच्छा मुनाफा अर्जित करने का अवसर मिलेगा. धन संबंधी निवेश में आपको आज कामयाबी मिलेगी. आज के दिन आपका कोई अटका हुआ काम जल्द पूरा होगा. आज आप दान और धर्म के कार्यो में रुचि रहेगी और किसी की सहायता करेंगे जिससे मन प्रसन्न रहेगा.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए दिन बहुत ही अनुकूल रहेगा. भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा जिससे आपके सभी तरह के कार्य पूरे होंगे. आप अपनी बुद्धि और विवेक के बल पर सफलता की ऊंचाईयों का हासिल करने में अच्छी कामयाबी हासिल करने में कामयाब होंगे. जो लोग नौकरीपेशा हैं आज उनके काम के चलते वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. इसके अलावा जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं उनको आज के दिन किसी तरह के नए अवसरों की प्राप्ति हो सकती है. मन प्रसन्न रहेगा और सेहत अच्छी रहेगी. आज के दिन छोटी दूरी की यात्रा करने का अवसर मिल सकता है.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए बुधवार का दिन परेशानियों से मुकाबला करने में बीतेगा. आज के दिन चिंताओं और परेशानियों से मुक्ति पाने का दिन है. आपकी कोई अच्छा पूरी हो सकती है. जिन लोगों के नौकरी में कोई दिक्कत चल रही है. उनको इसका समाधान आज के दिन मिल जाएगा. लंबी अवधि के लिए किसी योजना में निवेश करना अच्छा रहेगा. जो लोग शिक्षा के क्षेत्र में उनको आज बेहतर प्रदर्शन का अवसर मिल सकता है. सेहत में आज के दिन गिरावट देखने को मिलेगी. घर-परिवार में किसी बात को लेकर लड़ाई-झगड़े की स्थितियां बन सकती है. वहीं कार्यक्षेत्र में आपके सुझावों का सम्मान होगा.
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए दिन काफी व्यस्तता से भरा हुआ होगा. लंबे समय से अटका हुआ काम आज के दिन पूरा होगा जिससे आपको काफी राहत मिलेगी. नौकरी में सभी सहकर्मियों का साथ आपको मिलेगा और कुछ नया सीखने को मिलेगा. वैवाहिक जीवन में आज के दिन आपसी प्रेम और सामंजस्य बरकरार रहेगा. आपके सुख-साधनों में वृद्धि का दिन है. सेहत में अच्छ सुधार देखने को मिलेगा. आज के दिन संतान की किसी उपलब्धियों से आप उस पर गर्व करेंगे. वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी संग बेहतर तालमेल रहेगा. आज की शाम को किसी तरह के धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा. आपके सुख-साधनों में वृद्धि का दिन है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों को आज के दिन किसी तरह की कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. दिन विशेष रूप से मंगलकारी रहेगा. आपको कोई बड़ा और अचानक से लाभ होता हुआ मिल सकता है. आज के दिन आपको आर्थिक लेन-देन के मामलों में सतर्कता बरतनी होगी. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता रहेगी और जो लोग प्रॉपर्टी से जुड़े काम में है उनको अच्छी डील होती दिख सकती है. सामाजिक क्षेत्र में आज के दिन आपके मान-सम्मान में वृद्धि हो सकती है.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए दिन बहुत ही बेहतर रहेगा. भाग्य का बहुत ज्यादा लाभ आपको मिलेगा. काम का दबाव होने के बावजूद आप उसमें अच्छी सफलता हासिल करने में आपको कामयाबी मिलेगी. जो लोग अविवाहित है उनको आज विवाह के कुछ प्रस्ताव मिल सकते हैं, वहीं वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी की तरफ से आपको खुशी मिलेगी. आज के दिन आपको किसी दूसरे के मामलों में वाद-विवाद में उलझनें से भी बचना होगा. शाम के समय किसी तरह की धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिल सकता है.
मकर राशि
मकर राशि वालों के दिन अच्छा रहेगा. आपको आज कोई बड़ा अवसर हाथ लग सकता है. अचानक से धन प्राप्ति के अवसरों में वृद्धि होगी. जो लोग सरकारी क्षेत्र में हैं उनको आज के दिन सफलता हासिल हो सकती है. आपके आर्थिक प्रयास सफल होंगे और कमाई में वृद्धि के अवसर मिलेंगे. नौकरीपेशा जातकों आज कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. आज धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा. वाहन चलाते समय आपको अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत ही अनुकूल रहेगा. आज के दिन कोई महत्वपूर्ण काम पूरे हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र में दिन आपके लिए बहुत ही अनुकूल रहेगा. बिजनेस में आपको कमाई के अवसरों में वृद्धि होगी. कुछ नए तरह के अवसरों की प्राप्ति होगी. कार्यक्षेत्र में आज के दिन आपके काम की सराहना होगी. लेकिन इसी के साथ आपको विरोधी आपको कुछ नुकसान पहुंचाने की भरसक कोशिश करेंगे, ऐसे में आपको सतर्कता बनाए रखनी होगी. आज के दिन कुछ मामलों में किसी के साथ वाद-विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है
मीन राशि
मीन राशि वालों को आज भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. कुछ नया करने का मौका आपको मिलेगा. पिता की तरफ से आपको कोई लाभ हो सकता है. किसी जरूरी कामों का आज आपको जल्दी पूरा करना होगा. कार्यक्षेत्र में आपको नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आर्थिक पक्ष बेहतर रहेगा. लव के मामले में आपको प्रेमी से अच्छा सहयोग और प्यार मिलेगा. घर-परिवार के सदस्यों की तरफ कोई उपहार मिल सकता है. आपको अपने मित्रों और सहकर्मियों का बेहतर साथ मिलेगा.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)
इसे भी पढ़ें:-झारखंड मे ट्रक से टकराई बाइक, चार की मौत