Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस हर भारतीय के लिए गर्व और देशभक्ति का दिन होता है. इस दिन हम उन वीर सैनिकों को याद करते हैं जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की परवाह नहीं की. बॉलीवुड की कई फिल्मों ने भी युद्ध, सैनिकों की बहादुरी और देशभक्ति को पर्दे पर बड़े ही रोमांचक और भावुक अंदाज में दिखाया है. ये फिल्में परिवार के साथ देखने के लिए भी शानदार अनुभव देती हैं.
‘बॉर्डर’
जेपी दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ साल 1997 में रिलीज हुई थी और इसे बॉलीवुड की क्लासिक वॉर फिल्म माना जाता है. ये फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान राजस्थान के लोंगेवाला पोस्ट की कहानी दिखाती है जहां सिर्फ 120 भारतीय सैनिक अपनी पोस्ट की रक्षा करते हैं. फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिका में थे. सैनिकों की हिम्मत, दोस्ती और देशभक्ति का जज्बा पर्दे पर बेहद रोमांचक तरीके से दिखाया गया है. ये फिल्म उस साल की बड़ी हिट भी रही है.
‘बॉर्डर 2’
इस कड़ी में बीते शुक्रवार इसका सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ रिलीज हुआ. फिल्म की पृष्ठभूमि 1971 के भारत-पाक युद्ध से जुड़ी है, जहां युवा भारतीय सैनिक एक बड़े खतरे के खिलाफ अपने देश की रक्षा के लिए तैयार नजर आते हैं. यह कहानी युद्ध के दौरान सैनिकों के जज़्बे और मातृभूमि के प्रति उनके डेडिकेशन को दर्शाती है.
‘एलओसी कारगिल’
साल 2003 में जेपी दत्ता ने एक और वॉर-ड्रामा फिल्म ‘एलओसी कारगिल’ बनाई. ये फिल्म भारतीय सेना के ऑपरेशन विजय पर आधारित थी. फिल्म में संजय दत्त, अभिषेक बच्चन और अजय देवगन जैसे बड़े कलाकार नजर आए. इस फिल्म ने युद्ध की कठिनाइयों और सैनिकों की बहादुरी को बेहद प्रभावशाली ढंग से दिखाया. लोग इसे देखकर भावनात्मक रूप से भी झकझोर गए.
‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’
आदित्य धर की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ 2019 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म 2016 में पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित थी. विक्की कौशल ने मेजर विहान सिंह शेरगिल का किरदार निभाया था. फिल्म ने रिलीज होते ही खूब चर्चा बटोरी और लोगों ने इसे बेहद पसंद किया. इसे साल की सबसे हिट फिल्मों में से एक माना गया था.
‘इक्कीस’
साल 2026 की शुरुआत में आई फिल्म ‘इक्कीस’ में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाई. ये फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध और परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल के बलिदान पर आधारित है. धर्मेंद्र की ये आखिरी फिल्म थी. ‘इक्कीस’ सिर्फ युद्ध की कहानी नहीं बताती बल्कि सैनिकों के दर्द, संघर्ष और उनके साहस को भी दिखाती है.
पठान
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ भी इस लिस्ट में आती है. फिल्म ‘पठान’ में किंग खान रॉ एजेंट बने थें, जो देश को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देता है. इस फिल्म में आपको बेहद तगड़ा देशभक्ति का जज्बा देखने को मिलेगा. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
मेजर
मेजर फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी और यह मेजर संदीप उनिनकृष्णन के जीवन पर बेस्ड है, जिन्होंने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों में अपनी जान की आहुति दी.फिल्म में अदिवि शेश और सायी मंजरेकर मुख्य भूमिका में हैं. ये नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है.
‘शेरशाह’
फिल्म ‘शेरशाह’ कारगिल वॉर के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की सच्ची कहानी पर बेस्ड है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा का किरदार निभाया है, जिन्हें उनके बलिदान के लिए पारम वीर चक्र से सम्मानित किया गया. फिल्म में उनके जीवन, प्यार और 1999 के कारगिल युद्ध में उनके साहस को दिखाया गया है. विक्रम बत्रा टाइगर हिल पर दुश्मन से लड़ते हुए शहीद हुए. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में हैं और यह दर्शकों के बीच बेहद हिट रही.
इसे भी पढ़ें:-सीएम धामी ने आवासीय परिसर में फहराया ध्वज, संविधान की उद्देशिका की भी दिलाई शपथ