तेज रफ्तार कार ने 13 मजदूरों को कुचला, 2 की मौत, 11 घायल

MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठकर खाना खा रहे 13 मजदूरों को रौंद दिया. इस दर्दनाक हादसे में दो महिला मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना दोपहर 2 बजे बरेला पुलिस स्टेशन के अंदर सिग्मा कॉलोनी के सामने एकता चौक के पास हुई, जब ये मजदूर लंच कर रहे थे. सभी घायलों का इलाज जबलपुर मेडिकल कॉलेज में जारी है.

अनियंत्रित हुई कार

मिली जानकारी के अनुसार, मजदूर सड़क के डिवाइडर में लगी लोहे की जालियों की सफाई का काम पूरा करने के बाद वहीं बैठकर दोपहर का भोजन कर रहे थे. इसी दौरान बरेला की ओर से जबलपुर जा रही एक सफेद रंग की कार अचानक अनियंत्रित होकर मजदूरों की ओर मुड़ गई और उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गई. इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई और 11 घायल हो गए. सभी घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है.  

दो महिलाओं की मौत

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार ड्राइवर ने गाड़ी रोकने की कोई कोशिश नहीं की. कई लोगों का कहना है कि मजदूरों को कुचलने वाली कार सफेद रंग की क्रेटा थी. मृतकों में चैनवती (35) और लच्छो बाई (38) हैं, जबकि घायलों में गोमती बाई (40), राजकुमारी (37), वर्षा बाई (39), कृष्णा बाई (41), अकलवती (36), प्रभावती (40), मीरा बाई (38), जमना बाई (35), ज्ञानवती (41), भगवती (37), लक्ष्मी बाई (39), और छोटीबाई (36) शामिल हैं.

चालक की तलाश में जुटी पुलिस

फरार कार चालक की तलाश में पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी है. साथ ही, घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और टोल नाकों पर भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लंच के दौरान हुए इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाले सड़क हादसों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

इसे भी पढ़ें:-गणतंत्र दिवस से पहले हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, संवेदनशील क्षेत्रों पर रहेगी कड़ी निगरानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *