भगवान के भजन से आ जायेगा रामराज और सतयुग: पंकज जी महाराज

Ghazipur: जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के तत्वावधान में उक्त संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत पंकज जी महाराज के सानिध्य में चल रही जनजागरण यात्रा कल सायंकाल भांवरकोल विकास खण्ड के ग्राम मलिकपुरा मुर्की के ब्रह्म बाबा स्थान पर पड़ाव किया। आज यहां आयोजित सत्संग सभा में सन्त जी ने कहा कि सन्तों के सत्संग में किसी जाति धर्म, व्यक्ति की निन्दा आलोचना नहीं की जाती है। यहां तो शब्द (नाम) की महिमा का वर्णन किया जाता है। भगवान की भक्ति की प्रेरणा दी जाती है। जीवात्मा, दोनों आंखों के मध्य विराजमान है।

इसी में परमात्मा की परासृष्टि को देखने के लिये दिव्य दृष्टि तीसरा नेत्र तथा प्रभु के देश से आने वाली आकाशवाणी को सुनने का तीसरा कान है। जब आपको जीते जी प्रभु की प्राप्ति करने वाले सन्त महात्मा मिल जायेंगे तो सुरत शब्द योग (नाम योग) की साधना का रास्ता बता देंगे। अपनी आध्यात्मिक शक्ति का सहारा देकर आप की आत्मा को शब्द (नाम) से जोड़ देंगे। आप त्रिकालदर्शी हो जायेंगे। जैसे चिड़िया अपने घोंसले से निकलकर आसमानों का सफर करती है और अपने घोसले में वापस आ जाती है। उसी प्रकार आप भी अपने शरीर से निकलकर ऊपरी मण्डलों का सफर करके वापस शरीर में आ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि ‘‘जैसा खाए अन्न, वैसा होवे मन।’’ पंक्ति को उद्धृत करते हुए कहा कि मनुष्य शाकाहारी प्राणी है लेकिन अपनी बुद्धि और बल से पशु-पक्षियों की हिंसा करता है। इससे मानव में हिंसा की प्रवृत्ति पैदा होती है। इसलिये शाकाहार को अपनायें औऱ शराब आदि नशीले पदार्थों का त्याग कीजिये। अच्छे समाज के निर्माण में सहयोग कीजिये। यह समय परिवर्तन की आवाज है, जब गांव-गांव के लोग शाकाहारी सदाचारी हो जायेंगे और गांव-गांव में भगवान का भजन होने लगेगा तो निश्चय ही इस कलयुग में रामराज सतयुग आ जायेगा।

संस्थाध्यक्ष ने मथुरा में आगरा-दिल्ली रोड स्थित जयगुरुदेव आश्रम में आगामी 3 से 5 मार्च तक आयोजित होने वाले जयगुरुदेव सत्संग मेला में भाग लेने का निमन्त्रण दिया।

इस अवसर पर जंगबहादुर यादव, प्रभाचन्द मास्टर, मनबोध यादव, मनोज यादव, आजाद यादव, अशोक यादव, इन्द्रासन राय, सन्तलाल गुप्ता, मुनेन्द्र गुप्ता, मुन्ना यादव, अंगद पाल, मृत्युन्जय राय आदि मौजूद रहें। शांति व्यवस्था में पुलिस प्रशासन ने सहयोग किया। कार्यक्रम के बाद धर्म यात्रा अगले पड़ाव सजना सलारपुर ब्लाक भांवरकोल के लिये प्रस्थान कर गई। यहां कल (दोपहर) 12 बजे से सत्संग आयोजित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *