DU Recruitment: दिल्ली विश्वविद्यालय के अंबेडकर कॉलेज में पढ़ाने और अन्य शैक्षणिक कामों के लिए नई भर्ती निकली है. इस भर्ती के तहत प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरी से जुड़े पदों पर कुल 71 खाली जगहों को भरा जाएगा. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए जरूरी योग्यता रखते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन की प्रक्रिया दिसंबर महीने से शुरू हो गई है. तय तारीख तक फॉर्म भरा जा सकता है.
आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता तय की गई है. प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए पीएचडी के साथ संबंधित अनुभव जरूरी है, जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए मास्टर डिग्री में कम से कम 55 प्रतिशत अंक और नेट या पीएचडी होना चाहिए. वहीं, लाइब्रेरियन और फिजिकल एजुकेशन से जुड़े पदों के लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री मांगी गई है.
आवेदन फीस
जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 1000 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी एसटी दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं रखी गई है.
कैसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट audrec samarth edu in पर जाना होगा,
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे
फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालना जरूरी है.
भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी सेल्फ अटेस्टेड दस्तावेजों के साथ तय पते पर भेजनी होगी.
हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तारीख 16 जनवरी 2026 रखी गई है.
इसे भी पढ़ें:-भगवान की भक्ति से जीवन का होगा कल्याण: पंकज जी महाराज