Jammu: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाई अलर्ट के बीच रविवार को एक बड़ी संदिग्ध बरामदगी की है. पुलिस ने जम्मू में एनआईए मुख्यालय के पास एक इलाके से असॉल्ट राइफल का टेलीस्कोप बरामद किया है. यह टेलीस्कोप चीनी मार्किंग वाला बताया जा रहा है, जिसका आमतौर पर इस्तेमाल स्नाइपर और असॉल्ट राइफलों में किया जाता है, जिससे इसकी गंभीरता बढ़ जाती है.
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, इस टेलीस्कोप की बरामदगी सीमा पार से संभावित घुसपैठ के इनपुट के बाद की गई है. वहीं एक दूसरे मामले में सांबा जिले में एक 24 वर्षीय संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
जंगलों में मिला टेलीस्कोप
यह टेलीस्कोप एनआईए कार्यालय और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सुरक्षा मुख्यालय के बीच जंगली झाड़ियों से भरे एक खाली भू-भाग में पड़ा मिला. खास बात यह है कि इसी इलाके के पास सीआरपीएफ बटालियन मुख्यालय और सीमा सुरक्षा बल (SSB) के ठिकाने भी मौजूद हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई है.
घुसपैठ करने की आशंका
मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से बचते नजर आए. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, चार अहम सुरक्षा प्रतिष्ठानों के नजदीक आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले चीनी टेलीस्कोप की बरामदगी ने सुरक्षा एजेंसियों के बीच अलार्म बजा दिया है. खासकर ऐसे समय में, जब सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशों को लेकर पहले से ही इनपुट मिले हुए हैं और कोहरे की आड़ में घुसपैठ की आशंका जताई जा रही है.
अनंतनाग से एक संदिग्ध गिरफ्तार
एक अन्य मामले में, पुलिस ने सांबा जिले के दियानी गांव से तनवीर अहमद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बताया गया है कि उसके मोबाइल फोन में एक पाकिस्तानी नंबर पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई. अधिकारियों के अनुसार, तनवीर अहमद मूल रूप से दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है और फिलहाल सांबा में रह रहा था. पिछले चार दिनों से जम्मू कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा बल अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर नियंत्रण रेखा के पहाड़ी इलाकों तक संयुक्त तलाशी अभियान चला रहे हैं ताकि किसी भी संभावित घुसपैठ की संभावना को पूरी तरह खारिज किया जा सके.
इसे भी पढ़ें:-यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में ठंड और कोहरे का अलर्ट, हिमाचल-कश्मीर में बर्फबारी के आसार