कोटा कलेक्ट्रेट और जयपुर हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराए गए परिसर

Jaipur: राजस्थान में बम धमकी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और इसी कड़ी में सोमवार सुबह कोटा में बड़ा सुरक्षा संकट उत्पन्न हो गया. कोटा कलेक्ट्रेट की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर धमकी भरा मेल आने के बाद पूरे कलक्ट्रेट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. ईमेल में दावा किया गया कि परिसर में बम लगाया गया है जिसे किसी भी समय विस्फोटित किया जाएगा. इसकी सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं और पूरे प्रशासनिक भवन को तत्काल खाली करा दिया गया.

पुलिस को नहीं मिला कुछ संदिग्ध

डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दल और स्पेशल टीमों ने कलेक्ट्रेट के हर हिस्से की गहन जांच शुरू कर दी है. नगर निगम की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई है. अधिकारियों के अनुसार, अभी तक किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा में कोई ढील न बरतते हुए जांच जारी है.

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में लगातार ऐसी धमकियों की घटनाएं सामने आ रही हैं. 5 दिसंबर को जयपुर स्थित राजस्थान हाईकोर्ट को और 4 दिसंबर को अजमेर की दरगाह व कलेक्ट्रेट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इन सभी मामलों में अब तक कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है, लेकिन लगातार मिल रही धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है.

धमकी मामलों पर गृह विभाग ने यह कहा

धमकी मामले पर गृह विभाग का कहना है कि ई-मेल उन वीपीएन के माध्यम से आया था जो उन देशों से लिंक हैं जिनके साथ भारत की संधि नहीं है. इस वजह से उन वीपीएन तक पहुंचने में कठिनाई आ रही है और केंद्र सरकार स्तर पर इस परेशानी के समाधान के प्रयास चल रहे हैं.

इस महीने चौथी बार बम धमकी

धमकी का यह मामला राज्य में बढ़ते साइबर-आधारित अपराधों पर गंभीर चिंता खड़ी करता है. दिसंबर महीने में यह चौथी बम धमकी है, जो प्रशासन को लगातार सतर्क मोड पर रखे हुए है.
● 3 दिसंबर — जयपुर कलक्ट्रेट को धमकी
● 4 दिसंबर — अजमेर कलक्ट्रेट और गरीब नवाज की दरगाह को धमकी
● 5 दिसंबर — राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
इन सभी मामलों में सुरक्षा एजेंसियों ने व्यापक तलाशी ली थी, लेकिन विस्फोटक नहीं मिले.

इसे भी पढ़ें:-लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा, पीएम मोदी बोले- ये शक्ति चेतना का प्रवाह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *