UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में नेशनल हाईवे पर बुधवार की देर रात भीषण हादसा हो गया। हाईवे किनारे खड़ी डीसीएम में पीछे से तेज रफ्तार कार घुस गई। कार सवार श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के चार छात्रों की मौत हो गई। जान गंवाने वालों में एक दिल्ली तो दूसरा त्रिपुरा का छात्र भी शामिल हैं। सभी छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं। हादसे के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया।
खड़े ट्रक मे घुसी कार
यह हादसा रजबपुर थाना क्षेत्र में अतरासी को जाने वाली सर्विस रोड के पास हुआ। रात करीब 9 बजे फोम के गद्दों से भरी डीसीएम हाईवे किनारे खड़ी थी। तभी गजरौला की तरफ से दिल्ली नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार हाईवे किनारे खड़ी इस डीसीएम में घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार चारों व्यक्तियों की मौत हो गई। कार से बॉडी निकालने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि ट्रक अंधेरे में खड़ा होने के कारण हादसा हुआ।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर कार में फंसे शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वाहनों को क्रेन से हटवाकर एक साइड कराया। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। यह पहला मामला नहीं है, जब सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा कर कोई वाहन हादसे का शिकार हुआ हो। इससे पहले भी कई मौकों पर ऐसा हो चुका है। पुलिस सड़क किनारे ट्रक खड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी करती है, लेकिन ऐसी घटनाएं कम नहीं हो रही हैं।
इसे भी पढ़ें:-राष्ट्रपति पुतिन का भारत दौरा आज, पीएम मोदी के साथ करेंगे रात्रिभोज, कई समझौतों पर लग सकती है मुहर