Karnataka: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उडुपी के ऐतिहासिक श्री कृष्ण मठ पहुंचे. प्रधानमंत्री ने यहां “लक्ष गीता पाठन” में भाग लिया. यह एक ऐसा सामूहिक पाठ है जिसमें 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने भगवद् गीता के श्लोकों का पाठ किया. प्रधानमंत्री मोदी ने श्री कृष्ण मंदिर में प्रार्थना की और पीठासीन पर्याय स्वामीजी से आशीर्वाद लिया.
पीएम मोदी ने इस प्रसिद्ध मंदिर में किए दर्शन
पीएम मोदी के इस दौरे से कर्नाटक के सबसे प्रतिष्ठित तीर्थ स्थलों में से एक और 13वीं शताब्दी के दार्शनिक श्री माधवाचार्य की आध्यात्मिक जगह की तरफ देश-दुनिया का ध्यान खिंचा. बता दें कि कर्नाटक और आस-पास के कई राज्यों से बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचते हैं.
प्रधानमंत्री के दौरे के लिए खास तैयारी
उडुपी जिले के अधिकारियों के मुताबिक, पीएम मोदी के आने से पहले यहां खास तैयारियां की गईं. बड़ी संख्या में लोगों के आने के मद्देनजर मंदिर परिसर, आसपास की सड़कों और सार्वजनिक सभा स्थलों को तैयार किया गया. इसी के साथ मेडिकल टीम, इमरजेंसी रिस्पॉन्स यूनिट और स्वयंसेवी समूह भी मौके पर मौजूद रहे.
घूमने के लिए लोगों की पसंदीदा जगह
दक्षिण भारत में हरियाली भरी जगहों से लेकर एक्सप्लोर करने के लिए प्राचीन भव्य मंदिरों तक बहुत कुछ है. यहां के कर्नाटक राज्य का उडुपी शहर खूबसूरत और शांत बीच स्पॉट्स के लिए टूरिस्ट्स के बीच बेहद पॉपुलर जगह है. उडुपी अपनी प्राकृतिक सुंदरता के अलावा मंदिरों, मठों और पारंपरिक स्वादिष्ट व्यंजनों आदि के चलते घूमने के लिए लोगों की पसंदीदा जगहों में से एक है. यह शहर श्री कृष्ण मंदिर की वजह से आध्यात्मिक ट्रिप पर जाने वालों के लिए बहुत महत्व रखता है. इसके अलावा आपको मूकाम्बिका मंदिर जाना चाहिए और यहां पर भगवान बाहुबली की प्रतिमा बनी हुई है जिसे गोमतेश्वर के नाम से भी जानते हैं. ये उडुपी के करकला में बनी है, जो आस्था का केंद्र है.
इसे भी पढ़ें:-योगी सरकार का बड़ा फैसला, आधार कार्ड और बर्थ सर्टिफिकेट से जुड़ा ये नियम बदला