UP News: उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में गुरूवार रात थाना हयातनगर क्षेत्र में उस समय चीख-पुकार मच गयी, जब यहां रसूलपुर धतरा में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर कार और पिकअप वाहन की आमने-सामने हुई भिडंत में छह लोगों की मौत हो गयी. मृतक सभी एक ही परिवार के थे. घटना के बाद सूचना अपर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. शवों को मोर्चरी में रखवाकर घायलों को इलाज के लिए भेजा.
ऑल्टो कार के उड़ गए परखच्चे
हादसा थाना हयातनगर क्षेत्र के गांव रसूलपुर धतरा के आसपास गंगा-एक्सप्रेस-वे पर हुआ। हादसे की बड़ी वजह ओवर स्पीड माना जा रहा है, शुरूआती जानकारी में दोनों वाहन एक ही लेन पर आमने-सामने आ गए थे. टक्कर इतनी भयावह थी कि हादसे का शिकार हुए पिकअप वाहन और ऑल्टो कार के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इन वाहनों में हुई भीषण भिड़ंत के बाद दोनों वाहन सड़क के बीचोंबीच चिपक गए। जबरदस्त टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी। इसके बाद आसपास मौजूद लोग दौड़कर घटनास्थल की तरफ पहुंचे। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं, दोनों वाहनों के मलबे में फंसे शवों को बमुश्किल निकाला गया।
मृतकों के नाम
हादसे में रोहित की पत्नी रेनू, बेटा भास्कर, बेटी रिया,बहन देववती,भाभी गीता और भांजे कपिल की मौत हो गयी. जबकि रोहित और उसके बड़े बेटे जय की हालत नाजुक बनी हुई है. जबकि पिकअप वाह्नके ड्राईवर और क्लीनर भी गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों को अपस्ताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, और पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। गंगा एक्सप्रेसवे पर हुए इस हादसे ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है – क्या तेज रफ्तार हर दिन किसी परिवार की खुशियां ऐसे ही छीनती रहेगी?
हादसे की जांच शुरू
ASP नॉर्थ कुलदीप सिंह ने मौके पर बताया कि थाना हयात नगर क्षेत्र में एक कार और बोलेरो के बीच आपस में टक्कर हुई है. दोनों गाड़ियां एक ही लेन में चल रही थीं. बताया जा रहा है कि संभवत: 4-5 लोगों की जनहानि हुई है. 2 लोगों को अस्पताल भेजा गया है. हादसे की जांच शुरू कर दी गयी है.
इसे भी पढ़ें:-Petrol Diesel Price: डीजल-पेट्रोल के कीमतों मे मामूली बदलाव, जानिए क्या है यूपी-बिहार में ईंधन का भाव