Gujarat; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को गुजरात दौरे पर हैं. वे सुबह सूरत हवाई अड्डे पर उतरे और अंत्रोली क्षेत्र पहुंचे, जहां बुलेट ट्रेन स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की और कार्यों की समीक्षा की. एमएएचएसआर भारत की सबसे महत्वाकांक्षी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में से एक है. पीएम मोदी ने मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर (एमएएचएसआर) की प्रगति की समीक्षा के लिए गुजरात के सूरत में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया.
पीएम मोदी ने देव मोगरा मंदिर के किये दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर नर्मदा जिले पहुंचे हैं, जहाँ उन्होंने पहले रोड शो किया और अब देव मोगरा मंदिर में माता के दर्शन किये. मंदिर नर्मदा जिले के सगबरा तालुका में वडोदरा के नजदीक स्थित है और देवी मोगरा माता के रूप में जाना जाता है. यह देवी आदिवासी जनजातियों की पारंपरिक गोत्र देवी मानी जाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोगरा माता को नमन किया और पूजा अर्चना की.
गुजरात को देंगे 9700 करोड़ रुपये की सौगात
पीएम मोदी अपने गुजरात दौरे के दौरान जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह में भी शिरकत करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नर्मदा जिले में 9700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. इन परियोजनाओं में आदिवासी कल्याण, बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और विरासत पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
250 बस, 50 नए एकलव्य विद्यालयों की सौगात
प्रधानमंत्री गुजरात के 14 आदिवासी जिलों में कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए 250 बसों को हरी झंडी दिखाएंगे. वह आदिवासी क्षेत्रों में 748 किलोमीटर नई सड़कों और डीए-जगुआ के तहत 14 आदिवासी बहु-विपणन केंद्रों की आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी 2,320 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले 50 नए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की भी आधारशिला रखेंगे.
इसे भी पढ़ें:-सीएम नीतीश कुमार के घर आज नेताओं का तांता, चिराग पासवान पहुंचे, बाकी भी आ रहे