MP: मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 30वीं किस्त आज जारी हो गई. सीएम डॉ. मोहन यादव ने सिवनी जिले में आयोजित भव्य कार्यक्रम से 1.26 करोड़ से अधिक लाभार्थी महिलाओं के खातों में एक सिंगल क्लिक से 1500-1500 रुपये ट्रांसफर कर दिए. डीबीटी के जरिए कुल 1857 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि सीधे खातों में पहुंच गई, जिससे महिलाओं के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई. कार्यक्रम में लाड़ली बहनों ने मंच पर आकर सीएम पर फूल बरसाए, उनका स्वागत किया और प्रतीक चिन्ह भेंट कर आभार जताया.
114 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सिवनी जिले में आयोजित कार्यक्रम में 1 करोड़ 26 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 1500-1500 यानी 1857 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. इसके अलावा उन्होंने सिवनी जिले में 560.75 करोड़ रुपये की लागत के 114 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया. उन्होंने विश्व की सबसे बड़ी बाघ प्रतिमा का भी अनावरण किया. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कार्यक्रम में आते ही स्थानीय कलाकारों का अभिनंदन किया. उसके बाद उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया. उन्होंने बच्चियों का खीर चटाकर अन्नप्राशन भी किया.
बहनों की आर्थिक स्थिति करेंगे मजबूत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है. हमने यही संकल्प लिया था कि बहनों की आर्थिक स्थिति मजबूत करेंगे. धीरे-धीरे करके हम राशि बढ़ाते जाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं सिवनी से पूरे प्रदेश की बहनों को 1500 रुपये मिलने पर अभिनंदन करता हूं. बहनें इस राशि का महत्व जानती हैं. नारी सशक्तिकरण को लेकर हमारी सरकार संकल्पित है. कांग्रेसी इस बात को कान खोलकर सुन लें. जब हमने कहा था कि हम भाईदूज से 250 रुपये बढ़ाएंगे, तो कांग्रेसी हाय-हाय रे करके छाती पीटने लगे. ऐसा लग रहा था कि मातम पसर गया हो.
पता नहीं कांग्रेसियों को क्या हो जाता है. जब हम अपनी बहनों को राशि देने की बात करते हैं, तो कांग्रेसी कहते हैं कि कहां से दोगे-पैसे ही नहीं हैं. अरे, कांग्रेसियों आंखें हों तो देख लो और कान हों तो सुन लो, हमने डंके की चोट पर 1500 रुपये दिए. ये रुपये आगे भी मिलते रहेंगे. दुनिया की कोई ताकत इसे नहीं रोक सकती. कांग्रेसी बड़ी बेशर्मी से आरोप लगा रहे थे. लग रहा था, जैसे वो रोज हमारा खजाना जांच रहे हों.
लाडली बहना योजना: क्या आपके खाते में नहीं आए 1500 रुपये? ये हो सकती हैं वजह
- मध्य प्रदेश की 1.26 करोड़ महिलाओं को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा तोहफा दिया है. पहली बार उनके खाते में 1500 रुपये भेज दिए गए हैं. अगर आपके खाते में पैसा नहीं आया है तो इसकी कई वजह हो सकती हैं.
- आपके बैंक खाते का ई-केवाईसी न हुआ हो
- बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक न हुआ हो
- पात्रता की शर्तें अगर पूरी नहीं करती हैं तो भी पैसा अटक सकता है
- लाडली बहना योजना का ई-केवाईसी नहीं होने पर भी राशि अटक सकती है
लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त जारी, ऐसे चेक करें स्टेटस
लाडली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं को बड़ी सौगात मिली है. पहली बार नवंबर की 30वीं किस्त के रूप में उनके खाते में 1500 रुपये भेजे गए हैं. अगर आपके मोबाइल पर मैसेज नहीं आया है तो पोर्टल पर जाकर ‘आवेदन एवं भुगतान की स्थिति’ में जाकर चेक कर सकते हैं. यहां आपको अपना समग्र आईडी या लाडली बहना योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है. इसके बाद Get OTP पर क्लिक करके आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, इसे भरने के बाद अकाउंट के स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी.
इसे भी पढ़ें:-PM मोदी ने ली CCS की बैठक, आतंकियों का सिंडिकेट खत्म करने का लिया प्रण