बलिया में तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकराई, तीन की मौत, दो गंभीर

UP News: उत्तर प्रदेश में बलिया के पर्वतपुर-घेराई मार्ग पर मंगलवार को देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. पांच लोग बुलेरो गाड़ी में सवार थे. यह सभी किसी मांगलिक कार्यक्रम से निमंत्रण कर वापस लौट रहे थे. अचानक इनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक बीएचयू अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.

कैसे हुआ हादसा

बांसडीह कोतवाली के पर्वतपुर- घेराई मार्ग के महुआ बाग में तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. बोलेरो में रामपुर कंला गांव के सत्यम राजभर, राजा राजभर, निवासी रामपुर व विशाल राजभर, अनीश राजभर (21), अभिषेक राजभर (19) निवासी दिवाकलपुर थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. बोलेरो को कब्जे में ले लिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

दोस्तो को छोड़ने जा रहे थे युवक

पांचों दोस्त पार्टी मनाकर बांसडीह कस्बा से बोलेरो से दिवाकलपुर के तीन दोस्तों को घर छोड़ने जा रहे थे. रास्ते में महुआ बाग में बोलेरो तेज रफ्तार में होने के चलते पेड़ से जा टकराई. इसमें सत्यम, राजभर, विकास की मौके पर मौत हो गई. वहीं, अभिषेक व अनीश गम्भीर रूप से घायल हो गए. 

घटना की खबर लगते ही मृतकों के परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. देर रात सभी अस्पताल पहुंचे. सीओ बांसडीह जयशंकर मिश्र ने कहा कि रात में पेड़ से बोलेरो टकराने से तीन युवकों की मौत हो गई है और दो युवकों की हालत गम्भीर है. इलाज करवाया जा रहा है. 

इसे भी पढ़ें:-दिल्ली ब्लास्ट मामले में मुआवजे का ऐलान, सीएम रेखा गुप्ता ने कहा-‘सरकार पीड़ित परिवारों के साथ’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *