अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 65वें प्रांत अधिवेशन की तैयारियों का परिवहन मंत्री ने लिया जायजा, दिए ये निर्देश

Ballia: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने नगर के टीडी कालेज मैदान में 14 से 16 नवंबर तक आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोरक्ष प्रांत के 65वें प्रांत अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लिया। मंत्री ने मौके पर लगाए जा रहे जर्मन हैंगर पंडाल की स्थिति देखी और सुधार के आवश्यक निर्देश दिए। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि अधिवेशन में अभाविप के 17 जिलों से कुल 15 सौ पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटेंगे जिनके लिए सभी तरह की व्यवस्था रहेगी। अधिवेशन तीन दिवसीय होगा जिसमें प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव मौर्या आदि लोग भी शिरकत करेंगे। अधिवेशन के अलावा यहां अभाविप से जुड़ी प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।

इस बीच मंत्री ने अभाविप से जुड़े पदाधिकारियों से भी तैयारियों के संबंध में वार्ता किए और कई बदलाव के सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि यह अधिवेशन युवा शक्ति द्वारा राष्ट्र निर्माण और भविष्य की दिशा निर्धारण पर केंद्रित होगा। अधिवेशन में मुख्य सभागार का नाम जयप्रकाश नारायण सभागार रखा गया है। प्रवेश द्वार अमर शहीद मंगल पांडेय के नाम पर रहेगा। कहा कि अधिवेशन परिसर के अन्य स्थलों को भी भारतीय इतिहास, संस्कृति और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले महान व्यक्तियों के नाम पर अलंकृत किया गया है। यह अधिवेशन पूरी राष्ट्रयिता से ओतप्रोत रहेगा। आयोजन को इसके गरिमा के अनुरूप किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, पुनीत अग्रवाल, जिला प्रमुख ज्ञानेंद्र नाथ सिंह, जिला संगठन मंत्री ऋषभ सिंह, योगेश सिंह, विनय सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *