मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी पशु तस्कर ढेर, 15 से अधिक मुकदमे थे दर्ज

Up news: उत्तर प्रदेश पुलिस ने रौनापार थाने के जोकहरा गांव के पास मुठभेड़ में 50 हजार का इनामिया पशु तस्कर को ढेर कर दिया. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके तीन साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही हैं.

3 पशु तस्कर पुलिस को चकमा देकर हो गए फरार

रौनापार थाने के जोकहरा गांव के पास छोटी सरयू नदी के रास्ते पर गुरुवार की देर रात लखनऊ एसटीएफ, आजमगढ़ की स्वाट और थाना सिधारी पुलिस की संयुक्त टीम ने सूचना के आधार पर पशु तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की. पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश ढेर हो गया, जबकि तीन मौके से फरार हो गए.

15 से अधिक मुकदमे दर्ज

वाकिफ आजमगढ़ के एक गांव का रहने वाला था. लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी. उस पर गौ तस्करी के 15 से ज्यादा केस, तीन हत्या के प्रयास, चार लूट के मामले और चोरी व अवैध हथियार रखने के आरोप प्रमुख थे. इससे पहले साल 2023 में गोरखपुर के एक गौ तस्करी कांड में उसके नाम का खुलासा होने के बाद 50,000 रुपये के इनाम का ऐलान किया गया था. वाकिफ का गिरोह पूर्वांचल में सक्रिय था और नेपाल बॉर्डर के रास्ते तस्करी का नेटवर्क चलाता था.

घटना स्थल से बरामद किए गए हथियार

पुलिस को एनकाउंटर वाली जगह से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक खाली खोका और एक मोटरसाइकिल मिली है. एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार, वाकिफ के पास से मिले सामान की फरेंसिक जांच की जा रही है. एसटीएफ टीम अब उसके सहयोगियों की तलाश में जुटी हुई है. सूत्रों के मुताबिक उसके दो करीबी साथी अभी भी फरार हैं.

इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी आज पहुंचेंगे काशी, कल चार वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *