7 November 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 7 नवंबर को कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि और शुक्रवार का दिन है. इस दिन रोहिणी नक्षत्र और परिघ योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
7 November 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. शुभ समाचार सुनने को मिल सकते हैं. आपकी आमदनी में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिलेगा. जो लोग किसी से साथ मिलकर पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं उनको अपने पार्टनर से अच्छा सहयोग मिलेगा जिससे व्यापार में तरक्की मिलेगी. आज के दिन आप घर-परिवार के लिए कोई खरीदारी कर सकते हैं. जिससे परिवार के सदस्यों को खुश मिलेगी. जो लोग नौकरीपेशा हैं आज के दिन उनको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. वैवाहिक और प्रेम जीवन में संग मौज-मस्ती का दिन रहेगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा बीतेगा. आपके संबंध सभी लोगों से बेहतरीन रहेगा. आज के दिन आपकी आर्थिक गतिविधियों में इजाफा देखने को मिलेगा. आपको अपने आय और व्यय का खास देना होगा. नौकरी पेशा लोगों को अपनी नियमित आय के अतिरिक्त लाभ के अवसर मिलेंगे. जो लोग नया मकान या फिर नई दुकान को खरीदने की इच्छा रखते हैं उनके लिए आज कोई अच्छी डील हो सकती है. लेकिन आपको आज के दिन अपनी सेहत का खास ख्याल रखना होगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. कुछ मामलों में आपको आज के दिन अच्छी सफलता मिल सकती है तो कुछ में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन आपको कहीं दूर जाने के अवसर मिल सकता है जहां पर आपके सामान के चोरी या खोने का खतरा रहेगा. आज के दिन आपको किसी दूसरे को बिना सोचे समझे धन उधार न दें या फिर किसी ऐसी जगह धन का निवेश न करें जहां आपको नुकसान हो सकता है. नौकरीपेशा जातकों आज के दिन कोई भी फैसला जल्दबाजी में लेने से बचना होगा, नहीं तो आपको तनाव हो सकता है.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन काम में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत का होगा. आपको अपने धन की वापसी के लिए किसी दूसरे की मदद लेनी पड़ सकती है. जो लोग सरकारी क्षेत्र से जुडे हुए हैं उनका आज सामाजिक दायरा बढ़ेगा. नए काम की शुरुआत के लिए आज का दिन आपके लिए मिलजुला रहेगा. लेकिन इस दौरान आपके काम के बदौलत आपकी ख्याति चारो तरफ फैलेगी. लव लाइफ के मामलों में आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. वहीं जो लोग किसी के साथ प्रेम जीवन में हैं उनको अपने साथी की भावनाओं का विशेष ध्याल रखना होगा. नहीं तो आपका साथी आपसे रूठ सकता है.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. आज के दिन आपको कारोबार-व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा. आज के दिन आपका भाग्य आपका अच्छा साथ देगा जिससे कोई बड़ी डील आज के दिन हो सकती है. जिससे भविष्य के लिए आपके पास अच्छा खासा धन एकत्रित कर सकते हैं. धन में वृद्धि होने से आपकी आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले बेहतर रहेगी. लेकिन आज के दिन आपकी सेहत में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है. पारिवारिक मुद्दे पर आपको घर के सदस्यों का भरपूर साथ मिलेगा.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए दिन खुशियों से भरा रह सकता है. दिन में अच्छी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. व्यापार में आज अच्छा मुनाफा और कोई अच्छी डील आपको देखने को मिल सकती है. जिन लोगों का कोई काम काफी दिनों से अटका हुआ था वह आज के दिन पूरा हो सकता है. जो लोग जमीन के व्यापार से जुड़े हुए हैं उनको आज के दिन अच्छा मुनाफा हासिल हो सकता है. लेकिन वैवाहिक मामलों में आज के दिन आपको ससुराल की तरफ से कोई अनबन हो सकती है. ऐसे में आपको अपनी वाणी को कंट्रोल में रखना होगा.
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए आज का दिन नौकरी और व्यापार के लिहाज से अच्छा रहेगा. लेकिन आपको किसी दूसरे की बातों में आने से बचना होगा नहीं आपको कुछ ज्यादा गंभीर मामला हो सकता है. आज का दिन छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होगा जिसमें आपको कोई महत्वपूर्ण फैसला लेना पड़ सकता है. आज के दिन आपके नेतृत्व करने की क्षमता में विकास होगा. जो काम लंबे समय से अटके हुए थे आज के दिन पूरे होंगे. घर-परिवार में किसी तरह का धार्मिक और मांगलिक आयोजन हो सकता है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा जिससे अच्छा खासा धन लाभ आपको मिलेगा. आज के दिन आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा. जो लोग विवाह के योग्य हैं उनके लिए विवाह के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं. आज का दिन शुभ काम करने के लिए अच्छा मौका मिल सकता है. आपके लिए आर्थिक पक्ष बेहतर रहेगा. बिजनेस से अच्छा मुनाफा अर्जित करने का दिन है. आज के दिन आपकी सेहत अच्छी रहेगी.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए आज कार्यक्षेत्र में भागदौड़ बनी रहेगी. जिसमें आप सभी जिम्मेदारियों को आसानी के साथ पूरा करने में आपको कामयाबी मिलेगी. नौकरीपेशा जातकों आज के दिन पद-प्रतिष्ठा से लाभ मिल सकता है. आपको अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखना होगा. जो लोग अपने किसी काम को पूरा करने के किसी से धन आदि उधार लेने के बारे में सोच रहे हैं उनको कर्ज मिल सकता है. वैवाहिक जीवन में आज के दिन मधुरता बनी रहेगी. आपकी सेहत अच्छी रहेगी और लोगों का आपके प्रति रूझान अच्छा रहेगा.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. करियर-कारोबार में आपको अच्छी सफलता मिल सकती है. नौकरीपेशा को आज के दिन नौकरी में प्रमोशन और वेतन में वृद्धि के योग बन रहे हैं. छात्रों के लिए आज का दिन किसी नए तरह के कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. आज के दिन पारिवारिक मामलों में संपत्ति से जुड़ा कोई वाद-विवाद आगे बढ़ सकता है. प्रेम संबंधों के मामलों में आज का दिन अच्छा रहेगा. साथी संग घूमने जाने के प्लान कर सकते हैं. आज के दिन धर्म-कर्म में आपका विश्वास बढ़ेगा.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन अनुकूल और सुखद रहेगा. आज के दिन आपको सभी तरह के भौतिक सुख-सुविधाओं का आनंद प्राप्त होगा. जो लोग आज के दिन वाहन आदि खरीदने के इच्छुक हैं उनके लिए दिन अनुकूल रहेगा. आपका किसी के साथ अगर कोई वाद-विवाद चल रहा है तो उसमें आपको कानूनी रूप से मदद मिल सकती है. आज के दिन जीवन साथी का भरपूर साथ मिलेगा.
मीन राशि
मीन राशि वालों की आय आज बढ़ सकती है. आज के दिन मन बहुत ही प्रसन्न रहेगा. भाग्य का भरपूर साथ मिलने से आपको धन लाभ की प्राप्त होगी. जो लोग व्यापार में हैं आज के दिन उनको आय के नए-नए स्त्रोत देखने को मिल सकते हैं. आपको अपने घर-परिवार के सदस्यों की भावनाओं को ध्याल रखना होगा नहीं तो किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है. जो लोग निवेश संबंधी योजना पर काम कर रहे हैं उनको आज के दिन बहुत ही सावधानी के साथ निर्णय लेना होगा.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)
इसे भी पढ़ें:-रोंगटे खड़े करने वाला है सोनाक्षी सिन्हा का अवतार, रिलीज से पहले आया फिल्म का ट्रेलर