Women’s World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने 339 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 9 गेंद पहले ही 5 विकेट से जीत हासिल कर ली. इसी के साथ भारतीय टीम अब इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में उतरने वाली है. यह महिला वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा टोटल था जो भारतीय टीम ने चेज किया. जीत के बाद मैदान पर भारतीय महिला टीम के सदस्य खुशी से झूम उठे. वहीं, जेमिमा और अमनजोत ने एक दूसरे गले लगा लिया.
फाइनल में पहुंची भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर 338 रन बनाए थे. जवाब में भारत के लिए जेमिमा ने शतक लगाया और कप्तान हरमनप्रीत के साथ तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी की जिससे भारत ने 48.3 ओवर में पांच विकेट पर 341 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. भारतीय टीम तीसरी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. भारत का अब रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से सामना होगा जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था.
आंसू नहीं रोक सकीं जेमिमा
जेमिमा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत को जीत दिलाने के बाद भावुक हो गईं और अपने आंसू नहीं रोक सकीं. जेमिमा सेमीफाइनल में शतक लगाकर नाबाद लौटीं और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जेमिमा 134 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 127 रन बनाकर नाबाद रहीं. जेमिमा और हरमनप्रीत के बीच तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी हुई.
ड्रेसिंग रूम में मना जश्न
भारत की जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में भी जमकर जीत का जश्न मना. जेमिमा जैसे ही ड्रेसिंग रूम में पहुंचीं तो साथी खिलाड़ियों ने उनके लिए जोर से चियर किया. सभी खिलाड़ियों ने जेमिमा को गले लगाया और ऐतिहासिक पारी के लिए उन्हें बधाई भी दी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें महिला टीम के सदस्य फाइनल में पहुंचने का जश्न मना रहे हैं. इस दौरान खिलाड़ियों ने एक दूसरे के साथ सेल्फी भी खिंचावाई.
भारत का सबसे बड़ा चेज
महिला वनडे विश्व कप के नॉकआउट में 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने का एकमात्र पिछला उदाहरण ब्रिस्टल में 2017 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड-डब्ल्यू बनाम दक्षिण अफ्रीका-डब्ल्यू द्वारा 219 रनों का था. भारत का आज का 341/5 स्कोर महिला वनडे मैच में रनों का पीछा करते हुए दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है, इससे पहले पिछले महीने दिल्ली में इसी टीम के खिलाफ भारत 369 रनों पर ऑलआउट हो गया था. भारतीय महिलाओं का पिछला सर्वोच्च रनों का पीछा करते हुए 2021 में मैके में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 265 रनों का स्कोर था.
इसे भी पढ़ें:-सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती आज, सीएम योगी ने ‘रन फॉर यूनिटी’ को दिखाई झंडी