रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, NTPC और JE के पदों पर आवेदन शुरू

RRB Recruitment: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए दो महत्वपूर्ण भर्ती शुरू करने की घोषणा की है. एनटीपीसी (अंडर ग्रेजुएट लेवल) और जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती के तहत कुल 5620 पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया अगले हफ्ते से रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर ऑनलाइन शुरू हो जाएगी. यह भर्ती लाखों उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर साबित हो सकती है.

NTPC UG लेवल भर्ती 2025

NTPC UG लेवल भर्ती के तहत 3050 पदों पर आवेदन मांगे जाएंगे. इनमें कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रेन क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर कम टाइपिस्ट जैसे अहम पद शामिल हैं. आवेदन की प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू होकर 27 नवंबर तक चलेगी. इसके अलावा इस बार नियमों में भी बड़ा बदलाव किया गया है. इस बार अधिकतम आयु सीमा को घटाकर 30 वर्ष कर दिया गया है, जो पहले 33 वर्ष थी. इससे कई उम्मीदवारों को असंतोष हुआ है, लेकिन फिर भी युवाओं के लिए यह बड़ा अवसर माना जा रहा है.

योग्यता और चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 12वीं पास होना जरूरी है. जबकि सामान्य वर्ग के  लिए 12वीं में 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य है. वहीं एसटी, एससी  और दिव्यांग उम्मीदवारों को इस शर्त से छूट दी गई है. टाइपिस्ट पदों के लिए कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड जरूरी होगी.वहीं उम्मीदवारों का चयन दो चरणों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा से किया जाएगा. टाइपिंग वाले पदों के लिए अतिरिक्त स्किल टेस्ट लिया जाएगा.  हर गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी.

RRB JE भर्ती 2025

रेलवे ने जूनियर इंजीनियरिंग भर्ती की भी घोषणा की है, जिसके तहत 2570 पदों पर आवेदन मांगे जाएंगे. वहीं इस भर्ती के ल‍िए आवेदन 31 अक्टूबर से 30 नवंबर तक लिए जाएंगे. यह भर्ती सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के डिग्री या डिप्लोमा धारक को के लिए है. इसके अलावा BCA, PGDCA या DOEACC B लेवल वाले उम्मीदवार भी इसके लिए पात्र होंगे.

आयु सीमा

18 से 33 वर्ष. आरक्षित वर्गों को उम्र में छूट का प्रावधान है.

चयन प्रक्रिया

प्रक्रिया में दो चरणों की CBT परीक्षा (CBT 1 में 100 प्रश्न, CBT 2 में 150 प्रश्न), दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण शामिल होंगे.

कैसे करें आवेदन?
  • जब आवेदन की विंडों ओपन हो जाएगी, तब आपको एनटीपीसी यूजी भर्ती के लिए आरआरबी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन का लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं.
  • फॉर्म भरने के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • इसके बाद आपको पंजीकरण की संख्या दी जाएगी, इसे लॉगिन करें और मांगी गई सारी डिटेल्स को फिल कर दें.
  • शैक्षिक योग्यता, एज लिमिट, कैटेगिरी, पता सारी डिटेल्स को भर दें.
  • इसके बाद डॉक्यूमेंट्स वाले सेक्शन में अपना पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हस्ताक्षर भी अपलोड कर दें.
  • अब कैटेगिरी के मुताबिक आवेदन शुल्क का भुगातन करें और फॉर्म को फाइनल सब्मिट करें.
  • भविष्य के लिए आप फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना बिल्कुल ना भूलें. 

इसे भी पढ़ें:-आज खरना की पूजा से शुरू होगा 36 घंटे का निर्जला व्रत, जानें इसकी विधि और धार्मिक महत्व 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *