जम्‍मू कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्‍हा ने दी दिवाली की बधाई, कहा- सुख, समृद्धि और नई  ऊर्जा लेकर आए पर्व

Diwali 2025: देशभर में आज दिवाली की धूम मची हुई है. शहर से लेकर गलियों तक हर तरफ लोग दिवाली के जश्‍न में डूबे हुए है. इसी बीच जम्‍मू कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने सभी को दिवाली की बधाई दी है.

एलजी मनोज सिन्‍हा ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर लिखा कि ‘‘आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ. प्रकाश और खुशियों का यह पावन पर्व हर घर और सबके जीवन में सुख, समृद्धि, आनंद और नई ऊर्जा लेकर आए’’

दिवाली बुराई पर अच्‍छाई के जीत का प्रतीक

दुनियाभर में आज दिवाली बड़े उत्साह के साथ मनाई जा रही है. यह त्योहार भारत की संस्कृति और धार्मिक परंपराओं का प्रतीक है और अंधकार पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है. लोग अपने घरों को दीयों, रंगोली और लाइट्स से सजाकर तैयारी में जुटे हैं. बाजारों में भी खास हलचल है, मिठाइयों और पटाखों की खूब बिक्री हो रही है. हर तरफ खुशियों और उत्सव का माहौल है.

सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन का अहम हिस्‍सा

इस पावन दिन पर लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर खुशियां मनाते हैं. घर की साफ-सफाई, पूजा-पाठ और पारंपरिक व्यंजन जैसे लड्डू-रिवाई बनाना आम होता है. पटाखों से आकाश रोशन करना भी दिवाली का खास हिस्सा है. दिवाली केवल धार्मिक त्योहार नहीं, बल्कि हमारे सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन का भी अहम हिस्सा है. यह पर्व प्रेम, सद्भाव और एकता का संदेश देता है, जो देश की खुशहाली और प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है.

इसे भी पढें:- सीएम योगी ने श्रीरामलला के दरबार में लगाई हाजिरी, जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा मंदिर परिसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *