दिवाली पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ का धमाल, ‘जॉली LLB 3’ ने भी धड़ल्ले से छापे नोट

Box Office: आज पूरा देश दिवाली का त्योहार पूरी धूमधाम से मना रहा है. दिवाली की छुट्टियों का असर बॉलीवुड फिल्मों पर भी पड़ता है. इन छुट्टियों में सिनेमाघरों में लगी फिल्मों की कमाई का ग्राफ भी बढ़ जाता है. इस बार दिवाली पर छुट्टियों का मजा तिगुना कर दिया. थिएटर्स में लगी फिल्मों को भी इसका भरपूर फायदा मिला. सिनेमा लवर्स ने फिल्में देखकर त्योहार को एंजॉय किया है जिसका सबूत का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दे रहा है. ‘कांतारा- चैप्टर 1’, ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से लेकर कई साउथ फिल्मों ने को बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है. 

जॉली एलएलबी 3′ का 31 दिनों का कलेक्शन

फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, 4 हफ्तों में 114.2 करोड़ रुपये बटोरे. पांचवें वीकेंड में एंट्री करते ही फिल्म की कमाई में थोड़ी सी पॉजिटिव ग्रोथ दिखी. 29वें दिन 26 लाख का बिजनेस हुआ तो 30वें दिन 30.77 प्रतिशत की ग्रोथ हुई और ये कमाई बढ़कर 34 लाख हो गई.

31वें दिन फिल्म ने पिछले दो दिनों से कहीं ज्यादा बिजनेस कर लिया है. 10:10 बजे तक अक्षय-अरशद वारसी की जोड़ी 61 लाख का बिजनेस करते हुए टोटल 115.46 करोड़ रुपये बटोर चुकी है.

थामारिलीज के बाद अक्षय निकाल पाएंगे बजट?

‘जॉली एलएलबी 3’ का बजट 120 करोड़ रुपये है और इसने वर्ल्डवाइड इससे कहीं ज्यादा कमाते हुए 28 दिनों में 167.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया, लेकिन अब भी इंडिया में यहां तक पहुंचने के लिए 4-5 करोड़ के बीच कमाई करनी होगी.

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दिवाली वीकेंड पर करोड़ों में कमाई की है. 18वें दिन, रविवार को फिल्म का कलेक्शन 1.25 करोड़ रुपये रहा. अब फिल्म का कुल कलेक्शन 58.45 करोड़ रुपये है. हालांकि, इसका बजट 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसलिए फिल्म अपनी लागत वसूलने से अभी काफी पीछे चल रही है. इस रोमांटिक कॉमेडी का डायरेक्शन शशांक खैतान ने किया. फिल्म में सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी हैं. मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी सपोर्टिंग रोल में हैं. फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को दशहरा के मौके पर रिलीज हुई थी.

नई रिलीज साउथ फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

17 सितंबर को कई नई तमिल-तेलुगु फिल्में रिलीज हुई हैं. संडे को इन फिल्मों ने दमदार कलेक्शन किया है.

  • प्रदीप रंगनाथन की फिल्म ‘डूड’ ने संडे को (तीसरे दिन) 10.6 करोड़ रुपए कमाए.
  • राशि खन्ना और श्रीनिधि शेट्टी की फिल्म ‘तेलुसु कड़ा’ ने भी 1.75 करोड़ रुपए का कारोबार किया.
  • ध्रुव विक्रम स्टारर फिल्म ‘बायसन कालमादन’ ने संडे को 4.35 करोड़ रुपए की कमाई की.

इसे भी पढ़ें:-सीएम योगी ने श्रीरामलला के दरबार में लगाई हाजिरी, जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा मंदिर परिसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *