Deepotsav 2025: दीपोत्सव का भव्य आगाज, पर्यटन मंत्री ने शोभायात्रा को दिखाई हरी झंडी, 26 लाख दीये से रोशन होगी राम की पैड़ी

Deepotsav 2025 Ayodhya: दीपोत्सव पर झांकियों की शोभायात्रा का आगाज हो गया है. पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया. बता दें कि यह यात्रा साकेत महाविद्यालय से निकली, जो रामपथ पर लगभग चार किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस यात्रा में कई प्रदेशों के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. वहीं, रामकथा पार्क में सीएम योगी आदित्यनाथ भी दोपहर को इस शोभायात्रा का स्वागत करेंगे.

बता दें कि श्रीराम के राज्याभिषेक समारोह के लिए राज दरबार की थीम पर रामकथा पार्क सज-धजकर तैयार है. 90 फीट चौड़े मंच पर आज शाम राम दरबार सजेगा. मंच के नीचे साधु-संतों के साथ सीएम योगी बैठेंगे. यानी परमसत्ता के चरणों में राजसत्ता बैठेगी.

पुष्पक विमान से अयोध्‍या में आएंगे भगवान राम  

धर्म और शासन की मर्यादाओं का संगम रविवार को रामनगरी अयोध्या में सजीव होने जा रहा है.  भगवान श्रीराम माता सीता के साथ पुष्पक विमान रूपी हेलीकॉप्टर से अयोध्या में पधारेंगे.  यहां सीएम योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उनकी अगवानी करेंगे.  रामकथा पार्क में भव्य राज्याभिषेक समारोह होगा.  जहां परमसत्ता के चरणों में विनम्र भाव से राजसत्ता बैठेगी.  

26 लाख दीये से रोशन होगी राम की पैड़ी

राज्याभिषेक समारोह में सीएम योगी श्रीराम का राजतिलक करेंगे.  स्वागत में राम की पैड़ी पर 26 लाख दीये रोशन किए जाएंगे. भव्य रामकथा पार्क राज दरबार की थीम पर सुसज्जित है, मानो त्रेतायुग के स्वर्णिम दृश्य साकार हो उठे हों. राम कथा पार्क में पांच हजार से अधिक लोग राम राज्याभिषेक समारोह के साक्षी बन सकेंगे.

दीपोत्‍सव पर क्‍या क्‍या होगा खास
  • 56 घाटों पर 26,11,101 दीयों का प्रज्ज्वलन और 2,100 वेदाचार्यों की महाआरती
  • 1,100 ड्रोन आसमान में उकेरेंगे रामायण की छवियां
  • पांच देशों ( रूस, थाईलैंड, इंडोनेशिया, नेपाल और श्रीलंका) की रामलीला का मंचन
  • 10 मंचों पर लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
  • 100 बच्चों की वानर सेना, 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग, म्यूजिकल ग्रीन फायर क्रैकर्स शो
  • साकेत महाविद्यालय से रामकथा पार्क तक श्रीराम राज्याभिषेक की झांकी
  • मेरा दीप, मेरा विश्वास के तहत पेंटिंग, कविता और एनिमेशन प्रतियोगिताओं के विजेता दीपोत्सव में व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित.
  • एआई आधारित जनगणना और लाइव भीड़ निगरानी व्यवस्था
  • 35 स्थालों पर विभिन्न माध्यमों से दीपोत्सव का लाइव प्रसारण

इसे भी पढें:-दीपावली पर भांग से किया गया बाबा महाकाल का भव्‍य श्रृंगार, की गई विशेष भस्म आरती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *