UP: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में शनिवार तड़के पुलिस और कुख्यात बदमाश नफीस उर्फ मुदा के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक लाख रुपये का यह इनामी बदमाश ढेर हो गया. नफीस पर तीन दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. मुठभेड़ कांधला थाना क्षेत्र के गांव भभीसा क्षेत्र के जंगलों में हुई. जब पुलिस चेकिंग कर रही थी तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया, जिसके बाद में जबाबी फायरिंग में उसे गोली लगी, उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मुठभेड़ की सूचना पर जिले के आलाधिकारी और फोरेंसिक एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. उधर पुलिस टीमें अब नफीस के बाकी साथियों की तलाश कर रही है.
तीन दर्जन से अधिक मुकदमे
नफीस उर्फ मुदा कांधला कस्बे के मोहल्ला खेल का रहने वाला था. पुलिस के अनुसार, नफीस पर लूट, हत्या और डकैती जैसे दर्जनों मामले दर्ज थे और वह 3 साल से फरार चल रहा था. उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. नफीस के पिता का नाम मोहम्मद मूदा बताया गया है. वह कांधला गांव के मुहल्ला खैल का रहने वाला था. उस पर कुल 34 मुकदमे दर्ज थे.
पुलिस के लिए बन चुका था सिरदर्द
एसपी शामली एनपी सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नफीस अपने साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. देर सुबह पुलिस ने घेराबंदी की तो भाभीसा चौकी के पास अपने को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग से दौरान इसे गोली लगी और अस्पताल ले जाते समय इसकी मौत हो गई. मुठभेड़ के दौरान कांधला थानाध्यक्ष सतीश कुमार की बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी गोली लगी, हालांकि वह सुरक्षित हैं.
पुलिस ने मुठभेड़ में एक मोटर साइकिल और तमंचा व कारतूस भी बरामद किए हैं.इलाके में नफीस का काफी आतंक था, इसके बाद अब इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है.
इसे भी पढ़ें:-PM मोदी से श्रीलंका की पीएम ने की मुलाकात, विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को लेकर हुई चर्चा