Aaj Ka Rashifal: प्रेम, स्वास्थ्य और पैसा, कैसा रहेगा धनतेरस का दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल

18 october 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्‍त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 18 अक्‍टूबर को कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि और शनिवार का दिन है. इस दिन पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र और ब्रह्म योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.

18 october 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए दिन कई तरह की संभावनाओं से भरा हुआ होगा. आपको कार्यक्षेत्र में मेहनत का अच्छा फल मिलेगा. आर्थिक रूप से दिन अच्छा रहेगा. कमाई के अवसरों में वृद्धि होने से बैंक बैलेंस में बढ़ोत्तरी होगी. आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से प्रशंसा मिल सकती है. घर के किसी सदस्य की तरफ से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. सेहत में कुछ गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं जो लोग किसी के साथ प्रेम संबंधों में हैं मधुरता बनी रहेगी.

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए दिन थोड़ा उथल-पुथल से भरा हुआ होगा. कार्यो में किसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कुछ लोग आपके कामों में बाधा पहुंचा सकते हैं. लेकिन आप इस सभी तरह की बाधाओं को अपने आत्मविश्वास और धैर्य के सहारे पार करने में कामयाब होंगे. आज के दिन आपको आर्थिक मामलों में बहुत ही सोच-समझकर निर्णय लेना होगा. परिवार में किसी तरह का कोई धार्मिक आयोजन हो सकता है. सेहत में लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए दिन उत्साह और जोश से भरपूर रहेगा. आज के दिन मित्रों और रिश्तेदारों संग मौज-मस्ती करने में दिन बीतेगा. आर्थिक लाभ के अच्छे योग हैं क्योंकि ग्रहों का गोचर आपके पक्ष में काम करेंगे. पारिवारिक जीवन में खुशी के पल मिलेंगे जिससे आपको काफी सुख और सुकून मिलेगा. जो लोग प्रेम संबंधों में हैं उनके लिए रिश्तों में गर्माहट रहेगी. करियर कारोबार के लिहाज से दिन सामान्य रहेगा.

कर्क राशि

कर्क राशि वालों को आज के दिन घर और कामकाज में संतुलन बनाकर चलना होगा. आपको आज के दिन कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों से बेहतर तालमेल बनाकर चलना होगा. आपको अपने लक्ष्यों पर लगातार निगाहें रखनी होगी तभी काम पूरा हो सकता है. इस दौरान परिवारजनों का आशीर्वाद मिलेगा. धन खर्च के मामले में आपको बहुत ही संभलकर रहना होगा. सेहत के प्रति सतर्कता आपके लिए अच्छा रहेगा. आज के दिन वैवाहिक जीवन में साथी की तरफ से भरपूर साथ मिलेगा. जो लोग बेरोजगार उनको आज के दिन नौकरी के प्रस्ताव मिल सकते हैं.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों को आज के दिन उनका भाग्य अच्छा साथ देगा. जिससे कई दिनों से अटका काम आज पूरा हो सकता है. मन प्रसन्न और आत्मविश्वास से भरपूर रहेगा. पहले के मुकाबले आज आपकी आर्थिक स्थिति में बेहतर सुधार देखने को मिलेगा. परिवार के संग आपको अच्छा समय व्यतीत करने में कामयाब होंगे. जो लोग किसी तरह का बिजनेस करते हैं उनको एक अच्छी डील मिल सकती है. आज के दिन आपके प्रेम जीवन में साथी का साथ और रोमांस के भरपूर पल मिलेंगे. सेहत अच्छी रहेगा और मन धर्म के कार्यों में लगेगा.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन एक साथ कई तरह की चुनौतियों का सामना करने के लिए रहेगा. ऐसे में आपको आज कोई भी कदम बहुत ही सोच-समझकर उठाना होगा. कार्यक्षेत्र में शांत रहकर कार्य को बहुत ही सावधानी के साथ करना होगा. जो लोग बेरोजगार हैं आज उनको नौकरी की तलाश में अपने प्रयास को तेज करना होगा. अगर किसी योजना पर काम करने के बारे में सोच रहे हैं तो उसको आज टाल दें. आने वाले कुछ समय में इसको विराम दें. जो लोग अविवाहित हैं उनके विवाह के लिए अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं. सेहत अच्छी रहेगी और इस बीच आपको तनाव से बचना होगा.

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए दिन अच्छा और रचनात्मक कामों से भरा हुआ होगा. दिनभर नए लोगों से मेल-मिलाप का सिलसिला जारी रहेगा. जो लोग नौकरीपेशा हैं आज उनको मनपसंद काम करने का अवसर मिल सकता है. आपको आज के दिन कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. घर-परिवार में किसी तरह का कोई धार्मिक आयोजन किया जा सकता है. वहीं जो लोग किसी कारोबार से संबंधित हैं उनको आज कार्यों में रुकावटें आ सकती है और काम में देर भी सकती हैं,लेकिन आप अपनी सूझबूझ के चलते आसानी से इससे पार होंगे. इस दौरान आपको अपने आस-पड़ोस में वाद-विवाद से बचना होगा.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों को आज उनका भाग्य बहुत ही अच्छा साथ देगा. कामकाज में आज के दिन आपका मन लगेगा. नौकरीपेशा जातकों आज के दिन प्रमोशन और वेतन में वृद्धि के योग बन रहे हैं, जिससे आपका मन आज बहुत ज्यादा प्रसन्न होगा. संतान पक्ष की तरफ से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. आज के दिन आपको ससुराल पक्ष की तरफ आपको कुछ विशेष तरह के अधिकार दिए जा सकते हैं. जो लोग वैवाहिक जीवन में आज उनको घर के लिए किसी योजना को बनाने में साथी की तलाश होगी.

धनु राशि

आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता से भरा हुआ होगा. लेकिन इस व्यस्त भरे दिन में आज कुछ ऐसे काम को अंजाम देंगे जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखन के मिलेगा. आज के दिन जिन लोगों का कोई अपना काम है उनको किसी तरह के नए प्रोजेक्ट पर काम मिल सकता है. लेकिन इस बीच आपके शत्रु भी आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे. रोजगार से जुड़े लोगों का आज के दिन कुछ नए तरह के अवसरों की प्राप्ति हो सकती है. प्रेम जीवन में रोमांस रहेगा और साथी को किसी तरह का कोई सरप्राइज उपहार भी मिल सकता है.

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं कहा जा सकता है. किसी तरह की दुर्घटना घट सकती है, जिससे आपकी दिनचर्या बिगड़ेगी. ऐसे में आपको वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. लेकिन आप अपनी बुद्धि और विवेक के चलते हर एक विपरीत परिस्थितियों का सामना करने में कामयाब होंगे. आप अपनी वाणी और व्यवहार में मधुरता के चलते सभी का दिल आसानी के साथ जीतने में कामयाब होंगे. नौकरी और व्यापार में आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. नौकरीपेशा लोगों का आज के दिन कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए दिन मिलाजुला रहेगा. कुछ मामलों में आपको अच्छी सफलता मिलेगी वहीं कुछ में निराशा हाथ लग सकती है. जो लोग किसी पैतृक संपत्ति के वाद-विवाद में हैं आज फैसला उनके पक्ष में आ सकता है. आप अपने कार्य में व्यवहार कुशलता के बल पर हर एक मामलों को आसानी के साथ सुलझाने में कामयाब होंगे. प्रेम जीवन में आज रोमांस रहेगा. साथी संग किसी रोमांटिक यात्रा पर जा सकते हैं. आर्थिक स्थिति में आज के दि इजाफा देखने को मिलेगा. जो लोग किसी योजना में हैं आज उनको अपने व्यापार में कुछ नया करने को मिलेगा.

मीन राशि

मीन राशि वालों के आज अच्छा आर्थिक लाभ मिल सकता हैं क्योंकि ग्रहों की चाल आपके पक्ष में काम करते हुए दिखाई दे रही है. जो लोग बेरोजगार आज वे किसी के साथ मिलकर कोई नया काम शुरू कर सकते हैं. व्यापार के लिहाज से आज का दिन मजबत रहेगा. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. धन लाभ के प्रबल संकेत हैं. रोजगार से जुड़े हुए जातकों का आज कुछ नए-नए तरह के अवसरों की प्राप्ति हो सकती है. वैवाहिक जीवन में आज के दिन कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना होगा.

 (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्‍न मान्‍यताओं/धर्मग्रन्‍थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्‍वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)  

इसे भी पढ़ें:-हॉरर, कॉमेडी और रोमांस, बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगी ये फिल्म, एडवांस बुकिंग शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *