Bihar Assembly Elections: भाजपा उम्मीदवारों के नामों पर मुहर, आज जारी हो सकती है पहली लिस्ट

Bihar assembly elections: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक संपन्न हो गई है, जिसमें पार्टी के अधिकांश उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं, जिसमें कुछ नए चेहरे देखने को मिल सकते है. सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय चुनाव समिति की आगे कोई बैठक नहीं होगी.

बैठक के दौरान, यह निर्णय लिया गया कि जनता के असंतोष का सामना कर रहे मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया जा सकता है. ऐसे में इस बार कई युवा चेहरों को मौका दिया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज जारी हो सकती है.

आंतरिक कलह से जुझ रहा महागठबंधन

सूत्रों का कहना है कि एनडीए गठबंधन एकजुट है और सभी सहयोगी दल सीट बंटवारे से संतुष्ट हैं. वहीं, महागठबंधन आंतरिक कलह से जूझ रहा है, जो अब सार्वजनिक रूप से स्पष्ट हो गया है. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, सुधा यादव, विनोद तावड़े, बीएस येदियुरप्पा, दिनेश जायसवाल, लक्ष्मण, नित्यानंद राय, सीआर पाटिल, धर्मेंद्र प्रधान और इकबाल सिंह लालपुरा शामिल हुए.

कौन कितने सीटों पर लड़ेगा चुनाव

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में एनडीए की प्रचार रणनीति, जनसम्पर्क योजनाओं और बिहार में प्रधानमंत्री मोदी की आगामी रैलियों पर भी चर्चा हुई. इसी बीच बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को सोशल मीडिया पर एनडीए के सीट बंटवारे की घोषणा की. इस समझौते के तहत, भाजपा और नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) दोनों 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें दी गई हैं. जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) छह-छह सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.

इसे भी पढें:-दिवाली की सफाई में खुद का रखें खास ध्‍यान, स्किन और हेयर की देखभाल के लिए अपनाएं ये टिप्‍स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *