रंगदारी मामले में गैंगस्टर डीके राव गिरफ्तार, अंडरवर्ल्ड से रहा है नाता

Mumbai: मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन टीम ने कुख्यात गैंगस्टर डीके राव को गिरफ्तार कर लिया है. डीके राव को अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का बेहद करीबी माना जाता है. 10 अक्टूबर को टीम के द्वारा हुई इस कार्रवाई में एक बिल्डर के साथ मिलकर वसूली और धमकी देने के मामले में की गई है. जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

एंटी-एक्सटॉर्शन सेल, क्राइम ब्रांच, मुंबई को एक होटल व्यवसायी से शिकायत मिली थी कि गैंगस्टर डीके राव ने 6 और लोगों के साथ मिलकर उनके होटल पर कब्ज़ा करने की साजिश रची थी. इसके अलावा, ढाई करोड़ की रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी भी दी थी. इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में  एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी. 

जांच और आगे की कार्रवाई

यह कार्रवाई एक बिल्डर से वसूली और धमकी देने के मामले में की गई है. अधिकारियों ने बताया कि चेंबूर के रहने वाले एक बिल्डर ने किसी व्यक्ति से करीब सवा करोड़ रुपए लिए थे. सवा करोड़ की इस रकम को कथित तौर पर वह वापस नहीं करना चाहता था, इसलिए उसने डीके राव की मदद ली. इसके बाद, बिल्डर के कहने पर डीके राव ने उस शख्स को धमकी दी. जब इस मामले की शिकायत मुंबई पुलिस को मिली, तो क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने तत्परता से जांच शुरू की. जांच में यह बात सामने आई कि डीके राव ने बिल्डर के साथ मिलकर दबाव बनाने और धमकी देने का काम किया. इसके बाद पुलिस ने वसूली और धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया.

डीके राव का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन

जानकारी के अनुसार, डीके राव मुंबई अंडरवर्ल्ड से जुड़ा एक पुराना नाम है. उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह कभी दाऊद इब्राहिम के विरोधी गैंग से जुड़ा रहा है. डीके राव पर कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगे हैं, जिससे यह गिरफ्तारी और अधिक महत्वपूर्ण बन गई है.

आगे की जांच और संभावित नेटवर्क

क्राइम ब्रांच अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस वसूली के पीछे और कौन लोग शामिल थे और क्या यह किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा था. अधिकारियों का मानना है कि यह गिरफ्तारी अंडरवर्ल्ड से जुड़े अन्य संगठनों पर भी पड़ सकता है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही इस केस से जुड़े और तथ्य सार्वजनिक किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें:-Ujjain: भस्म आरती में बाबा महाकाल का अद्भुत श्रृंगार, खुले त्रिनेत्रों के साथ दिए भक्तों को दर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *