Youtube: ऐसे क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी है, जिन्हें यूट्यूब से एक बार बैन किया जा चुका है. कंपनी ने ऐलान किया है कि बैन हो चुके क्रिएटर को एक दूसरा मौका दिया जाएगा. गूगल के मालिकाना हक वाले प्लेटफॉर्म ने बताया कि वह एक नया फीचर ला रहा है, जिसके बाद पहले बैन हो चुके क्रिएटर नए चैनल के लिए अप्लाई कर सकेंगे. बता दें कि कंपनी के पुराने नियम ऐसे थे, जिनके चलते क्रिएटर्स पर लाइफटाइम बैन लग जाता था. अब इन नियमों में बदलाव किया जा रहा है.
गूगल की नई पॉलिसी
गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब ने एक नया फीचर पेश करने की घोषणा की है, जिसके तहत पहले से टर्मिनेट किए गए क्रिएटर्स अब नया यूट्यूब चैनल बना सकेंगे. हालांकि यह मौका उन्हीं को मिलेगा जिनके चैनल बैन हुए कम से कम एक साल हो चुके हैं. आने वाले दिनों में ऐसे यूज़र्स को यूट्यूब स्टूडियो में “नया चैनल बनाने” का विकल्प दिखने लगेगा.
क्रिएटर्स को दूसरा मौका
यूट्यूब (YouTube) पर जिनके चैनल पहले टर्मिनेट कर दिए गए थे, उन क्रिएटर्स को अब दोबारा मौका मिल सकता है. यूट्यूब ने हाल ही में एक नया पायलट प्रोग्राम शुरू किया है. इस प्रोग्राम में उन लोगों को एक नया अवसर मिलेगा, जिनका चैनल किसी नियम के उल्लंघन के कारण बंद हो गया था. ऐसे लोग एक नया चैनल शुरू करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं. इससे उन्हें अपनी पहचान और दर्शकों को फिर से जोड़ने का अवसर मिलेगा.
हर बैन क्रिएटर को नहीं मिलेगा फायदा
हालांकि यह सुविधा हर बैन हुए क्रिएटर को नहीं दी जाएगी. जिनका चैनल कॉपीराइट उल्लंघन, क्रिएटर रिस्पॉन्सिबिलिटी पॉलिसी के उल्लंघन या जिन्होंने खुद ही अपना चैनल डिलीट कर दिया है, उन्हें इस नई नीति का लाभ नहीं मिलेगा. यह फैसला प्लेटफॉर्म की विश्वसनीयता और नियमों की गंभीरता बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है.
इसे भी पढ़ें:-सर्दियों में खुद को फिट और एक्टिव बनाए, करें ये 10 योगासन