‘तेरे इश्क में’ का टीजर रिलीज, कामेडी, लव स्टोरी और इमोशनल का तड़का

Tere Ishk Mein: धनुष और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है और इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. फिल्म एक भावनात्मक प्रेम कहानी है, जिसमें शंकर और मुक्ति नाम के दो किरदारों की कहानी गहराई से बुनी गई. ये एक रोमांटिक ड्रामा है जिसमें लव स्टोरी के साथ ही रिवेंज भी देखने को मिलने वाला है. फिल्म धनुष और कृति सेनन लीड रोल में हैं जो इन किरदारों को निभाते नजर आएंगे. 1 अक्टूबर 2025 को निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है, जिसे लगातार देखा जा रहा है.

लोगों को पसंद आ रहा है टीजर

मेकर्स ने ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इश्क करते तो बहुत हैं, अब तेरे इश्क में मिटने की तैयारी है… शंकर और मुक्ति की भव्य दुनिया में आपका स्वागत है, 28 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में, हिंदी और तमिल में.’ इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली. एक यूजर ने लिखा, ‘क्या धमाकेदार टीजर है!!!’, जबकि दूसरे ने कमेंट किया, ‘दो नेशनल अवार्ड विनर एक साथ स्क्रीन पर… अभी से रोंगटे खड़े हो गए.’ इंस्टाग्राम पर ट्रेलर को अब तक लाखों व्यूज और 8000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, जो दर्शकों की उत्सुकता और फिल्म की अपील को साफ दर्शाता है.

टीजर में दिखा धनुष का इंटेंस अंदाज

2 मिनट 4 सेकंड के इस टीजर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि कृति सेनन के किरदार की शादी होने वाली है और हल्दी की रस्म हो रही है. तभी धनुष का किरदार घायल अवस्था में वहां पहुंचता है और कहता है, ‘अपने बाप को जलाने गया था बनारस. सोचा तेरे लिए गंगा जल लेता आऊं. नई जिंदगी शुरू करने जा रही है, पुराने पाप तो धो ले.’ इसके बाद टीजर में कृति और धनुष की जुनूनी प्रेम कहानी की झलक मिलती है. इस दौरान दोनों के बीच प्यार दिखता है फिर जुनून और अंत में बदला भी देखने को मिलता है. टीजर देखकर साफ है कि आनंद एल राय इस बार एक जुनूनी प्रेम कहानी लेकर आए हैं, जो ‘रांझणा’ से थोड़ी अलग मालूम पड़ती है.

‘तेरे इश्क में’ का टीजर देख यह बोले फैंस

‘तेरे इश्क में’ फिल्म का टीजर देख फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं और उनका कहना है कि अब यह फिल्म ‘रांझणा’ जैसा ही गर्दा उड़ा देगी. फिल्म में एआर रहमान का सोलफुल म्यूजिक है तो अरिजीत सिंह की जादुई आवाज. एक फैन ने लिखा है, ‘एकदम बवाल, सारा सिस्टम ही हिला दिया.’ एक ने लिखा, ‘नई जिंदगी शुरू कर रही, पुराने पाप तो धो ले…ये डायलॉग सीधा दिल पर लगा.’ एक और कमेंट है, ‘पहले सैयारा और अब ये..एक बार फिर से रोना पड़ेगा.’

28 नवंबर को रिलीज होगी ‘तेरे इश्क में’

‘तेरे इश्क में’ फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है. यह 28 नवंबर को हिंदी और तमिल भाषा में थिएटर्स में रिलीज होगी. फिल्म को आनंद एल राय, भूषण कुमार और हिमांशु शर्मा ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में प्रभु देवा और सुशील दहिया भी नजर आएंगे.

इसे भी पढ़ें:-बरेली हिंसा के दो आरोपियों का हाफ एनकाउंटर, फायरिंग में थे शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *