Asia Cup 2025: वनडे क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज के लिए 100 विकेट पूरे करना बड़ी उपलब्धि होती है. लेकिन उन्हीं में कुछ गेंदबाज ऐसे भी हैं जो लगातार विकेट हासिल करने के साथ विपक्षी टीम पर दबाव बनाने में कामयाब हो जाते हैं. इसी में एक नाम भारतीय टीम के बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का भी शामिल है, जो भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में विकटों को शतक पूरा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में अफगानिस्तान के राशिद पहले स्थान पर हैं. राशिद खान ने इस फॉर्मेट में सिर्फ 53 मैचों में 100 विकेट के आंकड़े को पार लिया था. राशिद ने सिर्फ 24 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं.
- श्रीलंका के लेग-स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. हसरंगा ने अपने करियर के 63वें मैच में 100वां टी20 इंटरनेशनल विकेट हासिल किया था. फुल-मेंबर टीम के खिलाड़ियों में यह दूसरा सबसे तेज रिकॉर्ड है. हसरंगा की फिरकी गेंदबाजी के आगे पूरी दुनिया के बल्लेबाज के पैर कांपते हैं.
- अर्शदीप सिंह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, डेब्यू के बाद से टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में अर्शदीप ने प्रमुख तेज गेंदबाज की भूमिका को अदा किया है. अर्शदीप सिंह ने अपने 100 विकेट सिर्फ 64 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पूरे कर लिए, जिसमें उनका औसत देखा जाए तो वह 18.49 का है, वहीं इकॉनमी रेट 8.32 का देखने को मिला है.
- आयरलैंड टीम के तेज गेंदबाज मार्क अडेर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. अडेर ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में अपने 100 विकेट का आंकड़ा 72 मैचों में हासिल किया था. मार्क अडेर ने अब तक 89 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलते हुए 19.46 के औसत से कुल 128 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उनका इकॉनमी रेट 7.78 का रहा है.
- बहरीन के गेंदबाज रिजवान बट्ट का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. रिजवान बट्ट ने 66 मैच में टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट अपने नाम किए थे. डेब्यू के दो साल 240 दिन के बाद ही उन्होंने 100 टी-20 इंटरनेशनल विकेट हासिल कर लिए थे. वह अपने डेब्यू के बाद सबसे कम समय में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
इसे भी पढ़ें:-दिल्ली हाईकोर्ट में 10वीं, 12वीं पास के लिए शानदार मौका, इन पदों पर निकली भर्ती