PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 17 सितंबर 2025 को 75वां जन्मदिवस मना रहे हैं. वह एक ऐसे कर्मयोगी हैं, जिन्होंने अपना पूरा जीवन जनसेवा के लिए समर्पित कर दिया. गुजरात से लेकर कश्मीर तक समर्थक प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मना रहे हैं. प्रधानमंत्री के जन्मदिन को खास बनाने के लिए देशभर में तमाम तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बता दें पीएम मोदी ने साल 2014 में प्रधानमंत्री बने थे. इसके बाद से देशहित में उनके निर्णयों ने ना केवल लोगों को चौंकाया है बल्कि देश के विकास की गति को दोगुनी रफ्तार से पहले पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया है. इतना ही नहीं पीएम आए दिन छात्रों व युवाओं के साथ अपने अनुभव को भी साझा करते हैं और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं.
पीएम मोदी के प्रेरणादायक विचार
1.आत्मशक्ति व्यक्ति को महान बनाती है, जो व्यक्ति आत्म शक्ति से परिपूर्ण है. वह सदैव अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है.
2.माना की अंधेरा घना है, लेकिन दिया जलाना कहां मना है…
3. लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आत्मविश्वास का बल होना आवश्यक है.
4.लोग कहते हैं कड़ी मेहनत थकान लाती है. मैं कहता हूं कड़ी मेहनत संतोष लाती है.
5. मैं उन छोटे लोगों में से हूं, जो बड़ा कार्य करने का साहस रखता है.
6.भारत में असीमित संभावनाओं का भंडार है. भारत विश्व में सबसे युवा राष्ट्र है. युवाओं को राष्ट्र की प्रगति में आगे आना होगा.
7.स्कैल, स्किल और स्पीड पर बल दें, तो हम चीन को भी चुनौती दे सकते हैं.
8. असफलता मेरे निकट तब तक नहीं आ सकती, जब तक सफलता प्राप्ति की ललक मेरे भीतर है.
9. कुछ बनना है ऐसा सपना मत देखो बल्कि कुछ करके दिखाना है ऐसा सपना देखो.
10.जो व्यक्ति अपने मार्ग से भटक जाता है, वह विनाश के रास्ते पर निकल जाता है.
इसे भी पढ़ें:-जल्दी उठना, योग और संतुलित भोजन…, डिसिप्लिन लाइफस्टाइल है PM मोदी के फिटनेस का राज