Asia cup 2025 ‘हम पहलगाम पीड़ितों के साथ हैं’, भारत की शानदार जीत के बाद बोले सूर्यकुमार यादव

IND Vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2025 के महामुकाबले में 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस मैच को लेकर काफी विवाद हुआ. सोशल मीडिया पर व्यापक स्तर पर इस मुकाबले के बॉयकॉट की मांग उठी थी. पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर के चलते कई फैन्स का मानना था कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहिए. यहां तक कि कुछ फैंस ने भारतीय खिलाड़ियों को भी निशाने पर लिया. लेकिन टीम इंडिया ने मैच खेला भी और जीता भी. इतने दबाव के बाद भी भारतीय टीम ने इसे कैसे मैनेज किया. मैच के बाद टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस पर बात की. 

हाथ नहीं मिलाने पर भड़के पाकिस्तानी कप्तान

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उनकी टीम ने दुबई में एशिया कप मैच में जीत के बाद पाकिस्तान से हाथ न मिलाकर उचित जवाब दिया. दूसरी तरफ पाकिस्तानी कोच माइक हेसन ने कहा कि उनके खिलाड़ी हाथ मिलाने के लिए “तैयार” थे और जब उनके इशारे का जवाब नहीं दिया गया तो वे “निराश” हो गए. जिसके बाद पाकिस्तानी कप्तान ने टीवी प्रजेंटेशन समारोह का बहिष्कार किया.

बता दें, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के सलमान आगा ने टॉस के दौरान हाथ नहीं मिलाया. आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मैचों से पहले सिक्का उछालने के दौरान खेल भावना के अंतर्गत दोनों टीमों के कप्तानों के बीच हाथ मिलाना एक परंपरा है, लेकिन कोई नियम नहीं है. भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया और दोनों ने एक दूसरे से नजरें भी नहीं मिलाईं.

हम साथ हैं

मैच के बाद सूर्यकुमार ने कहा कि वह पहलगाम हमले के पीड़ितों के साथ खड़े हैं और अपनी सेना का सम्मान करते हैं जिन्होंने जांबाजी से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था. सूर्यकुमार ने कहा, “हम पहलगाम हमले के पीड़ित परिवार वालों के साथ खड़े हैं और उनके साथ संवेदना व्यक्त करते हैं. हम आज की अपनी इस जीत के अपनी सेना को समर्पित करना चाहते हैं.

सूर्यकुमार ने इस मैच में नाबाद 47 रनों की पारी खेली जिसमें 37 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा. उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 31 और तिलक वर्मा ने 31 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली.

परफेक्ट रिटर्न गिफ्ट

सूर्यकुमार का 14 सितंबर को जन्मदिन है और इस दिन टीम ने उन्हें जीत का तोहफा दिया है. सूर्यकुमार जब प्रेजेंटेशन सेरेमनी में आए तो पूरे स्टेडियम में हैप्पी बर्थडे के नारे लग रहे थे. उनका इंटरव्यू लेने वाले संजय मांजरेकर भी उनको विश कर रहे थे. इस बारे में सूर्यकुमार ने कहा, “मैं अंत तक टिके रहना चाहता था. ये शानदार जीत है और भारत को परफेक्ट रिटर्न गिफ्ट. हमारी पूरी टीम ने इसे एक आम मैच की तरह लिया था.

इसे भी पढ़ें:-इंजीनियर्स डे के अवसर पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *