महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिया इस्तीफा, 12 सितंबर को लेंगे उपराष्ट्रपति पद की शपथ

Maharashtra: भारत के नए उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया. राष्ट्रपति भवन की तरफ से बयान जारी कर यह जानकारी दी गई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राधाकृष्णन के इस्तीफे के बाद गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. वे अब दोनों राज्यों के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभालेंगे.

भारत के निर्वाचित नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 12 सितंबर को पद की शपथ लेगें. राष्ट्रपति भवन की ओर से ये जानकारी दी गई है. उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को 452 मत प्राप्त हुए हैं. इस जीत के साथ ही राधाकृष्णन अब देश के उपराष्ट्रपति का कार्यभार संभालेंगे.

सीपी राधाकृष्णन के हक़ में कुल 452 वोट

मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन के हक़ में कुल 452 वोट पड़े. उपराष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल 767 सांसदों ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट दिया. इनमें से 752 वैलिड थे और बाकी 15 अमान्य करार दिए गए. उनके सामने विपक्षी पार्टियों के साझा उम्मीदवार के तौर पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी चुनौती पेश कर रहे थे. सुदर्शन रेड्डी को 300 फ़र्स्ट प्रेफ़रेंस वोट मिले और सीपी राधाकृष्णन को 452. उपराष्ट्रपति चुनाव के नियमों के मुताबिक, सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुना गया है. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 98.2 फ़ीसदी वोटिंग हुई.

सीपी राधाकृष्णन का राजनीतिक सफर

सीपी राधाकृष्णन ने 31 जुलाई 2024 को महाराष्ट्र के राज्यपाल पद की शपथ ली थी. गवर्नर रहते हुए उन्होंने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और ग्रामीण विकास पर जोर दिया था. महाराष्ट्र के राज्यपाल रहने से पहले उन्होंने झारखंड और तेलंगाना के राज्यपाल की भी जिम्मेदारी संभाली. साल 1998 में वे पहली बार कोयंबटूर से लोकसभा सदस्य के तौर पर चुने गए. साल 1999 में वे दोबारा सांसद बने. वो बीजेपी में कई पदों पर रहे. 1957 में तमिलनाडु के तिरुप्पुर में राधाकृष्णन का जन्म हुआ. उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की पढ़ाई की है.

इसे भी पढ़ें:-दिल्ली एनिमल वेलफेयर बोर्ड की बैठक में बड़े फैसले, रैबीज नियंत्रण व पेट शॉप्स को लेकर हुई चर्चाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *