Ranchi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, झारखंड एटीएस और रांची पुलिस ने संयुक्त टीम ने 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। दो आतंकियों में से एक को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है, वहीं दूसरे आतंकवादी को रांची के इस्लामनगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार ये आतंकी ISIS से जुड़े हैं। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रांची से जिस आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है, उसका नाम असहर दानिश बताया जा रहा है। यह संदिग्ध आईएसआईएस से जुड़ा हुआ है। गिरफ्तार आतंकी दानिश झारखंड के बोकारो जिले के पेटवार का बताया जा रहा है। वहीं दूसरे गिरफ्तार आंतकी का नाम आफताब है।
12 ठिकानों पर सुरक्षा एजेंसियों की छापेमारी
देश के अलग-अलग राज्यों में 12 ठिकानों पर सुरक्षा एजेंसियों की छापेमारी जारी है. शुरुआती जांच में यह संकेत मिले हैं कि यह मॉड्यूल देशभर में बड़े आतंकी हमलों की साजिश रच रहा था. एजेंसियां अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इनके निशाने पर कौन-कौन से स्थान थे और इस नेटवर्क की पहुंच कितनी गहरी है.
आतंकी के पास से मिले विस्फोटक बनाने वाली सामग्री
सूत्रों के अनुसार, तबारक लॉज में छापेमारी के दौरान पुलिस को हथियार और विस्फोटक सामग्री बनाने में उपयोग होने वाले केमिकल मिले हैं। इसके अलावा लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए हैं, जिनकी तकनीकी जांच कराई जाएगी। जांच एजेंसियों का मानना है कि दानिश किसी बड़ी साजिश की तैयारी में था।
अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ
टीम को मौके से आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस, और कुछ संदिग्ध सामग्री भी मिली है. लॉज के अन्य कमरों की भी तलाशी ली जा रही है और कुछ अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ जारी है. रांची के इस्लाम नगर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. स्थानीय पुलिस और एटीएस की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं. सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जिन पर आगे की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि गिरफ्तार आतंकी दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों में हमले की योजना बना रहे थे. ISIS के इस मॉड्यूल का उद्देश्य भारत में अस्थिरता फैलाना और युवाओं को कट्टरपंथ की ओर मोड़ना था.
इसे भी पढ़ें:-सीपी राधाकृष्णन बने 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति मुर्मू व पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं