Weather: यूपी में बारिश का दौर अब थमने लगा है. अधिकांश क्षेत्रों में बारिश नहीं हो रही है. बरसात की कमी से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. दिन हो या रात यूपी के लोगों को उमस वाली गर्मी सता रही है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जल्द ही प्रदेश के लोगों को एक बार फिर गर्मी से राहत मिलने वाली है. प्रदेश में थमी मानसून बारिश एक बार फिर रफ्तार पकड़ने को तैयार है. बताया जा रहा है कि 30 अगस्त के बाद से एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू होगा. यानी, सितंबर महीने की शुरुआत बारिश के साथ होने वाली है. इससे गर्मी और उमस से राहत मिलेगी.
अगले 24 घंटों में मौसम का बदलेगा रुख
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक, 29 अगस्त को प्रदेश के कई जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. जबकि अन्य जिलों में तेज धूप निकलेगी जिससे उमस का प्रकोप बढ़ेगा. लेकिन अगले 24 से 48 घंटों के भीतर काले बादल प्रदेश भर में छाने लगेंगे और बारिश का नया दौर शुरू होगा. इस दौरान तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हो सकती है.
इन जिलों में कुछ जगहों पर होगी बारिश
उत्तर प्रदेश में आज सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजीपुर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, बांदा और चित्रकूट में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश की बौछारें होने का अनुमान हैं.
वहीं नोएडा, मथुरा, अलीगढ़, आगरा, हाथरस, कासगंज, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, औरैया, कानपुर, जालौन, फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, मीरजापुर, सोनभद्र, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और कुशीनगर में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश की बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान हैं.
इन जिलों के तापमान
प्रदेश के उरई जिले में सबसे ज्यादा 37.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है, जबकि कानपुर ग्रामीण में 36.2℃ अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. अयोध्या में 35℃, फुरसतगंज में 34.7℃, गाजीपुर में 34.5℃ अधिकतम तापमान रहा है. वहीं लखीमपुर खीरी में सबसे ज्यादा 29℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. फतेहगढ़ में 28.8℃, वाराणसी बीएचयू में 28℃, हमीरपुर में 28.2℃, बस्ती में 27℃, झांसी में 26℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. लखनऊ में 34.5℃ अधिकतम और 27.5℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
इसे भी पढ़ें:-दिल्ली हाईकोर्ट ने समीर वानखेड़े की प्रमोशन पर लगाई मुहर, कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस में सुर्खियों में आए थे IRS अधिकारी