Uttarakhand: नैनीताल के मल्लीताल बाजार में बुधवार देर शाम भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग पुराने समय की एक ऐतिहासिक इमारत में लगी, जिसे ओल्ड लंदन हाउस के नाम से जाना जाता है. अंग्रेजों के जमाने की यह बिल्डिंग अपनी शानदार बनावट और खूबसूरती के लिए मशहूर रही है. अचानक आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई, हालांकि प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से आग पर अब काफी हद तक काबू पा लिया गया है. इस हादसे में एक की मौत हो गई.
फायर ब्रिगेड समेत कई एजेंसियों की टीम कड़ी मशक्कत के बाद रात दो बजे के आसपास आग पर काबू पा सकीं. इमारत में फंसे लोगों की जान बचाने के लिए तीन विभागों के 40 से अधिक कर्मी बचाव अभियान में जुटे रहे.
घटना के बाद मची अफरा-तफरी
इमारत के पास ही मोबाइल फोन की दुकान चलाने वाले विनोद कुमार वर्मा के अनुसार, उन्होंने रात करीब 10 बजे धुआं निकलते देखा, जिसके तुरंत बाद आग की लपटें दिखाई देने लगीं. उन्होंने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी जिसके बाद दमकल विभाग का एक वाहन मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास किया. हालांकि, उसके टैंक का पानी जल्द ही खत्म हो गया जिसके बाद उसे दोबारा पानी भरने के लिए वापस भेज दिया गया. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई, लोग इमारत से निकलकर इधर-उधर भागते दिखाई दिए. रात करीब 1 बजे आग पर काबू पा लिया गया.
1863 में बनी थी इमारत
ओल्ड लंदन हाउस इमारत 1863 में बनी थी, जो लकड़ी का बनाया गया था. जब नैनीताल को यूनाइटेड प्रोविंस की ग्रीष्म्कालीन राजधानी के रूप में विकसित किया गया था. उस समय यहां कई शानदार इमारतें बनाई गईं और यह भी उसी दौर में बनाई गई थी. यह इमारत प्रोफेसर अजय रावत की बहनों कमलता रावत और शांता बिष्ट का आवास था. कमलता रावत यहां मोहन लाल शाह बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य के तौर पर सेवानिवृत्त हुई थीं. 2020 में उनकी मौत भी आग में झुलसकर ही हुई थी. अब इसके
ग्राउंड फ्लोर पर करीब दर्जन भर से अधिक दुकानें और रेस्टोरेंट हैं. घर में आग लगने के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया. सभी लोगों ने अपनी-अपनी दुकान तत्काल खाली की. हालांकि आग दुकान तक नहीं पहुंची है.
मौके पर डटी रही आईजी ऋद्धिम अग्रवाल
नैनीताल में देर रात घर में लगी आग के बाद आईजी रिद्धिम अग्रवाल भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम के दौरान खुद भी जुटी रही. आईजी ने कहा आग लगने की सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी. घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत की पुष्टि हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अन्य जिलों से भी बुलाई गई दमकल गाड़ियां
मामले पर नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि घर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद नैनीताल पुलिस व दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. हल्द्वानी, रामनगर और उधम सिंह नगर समेत अन्य स्थानों से दमकल की गाड़ियों को नैनीताल बुलाया गया. साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ भी मौके पर मौजूद रही. संयुक्त टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.
इसे भी पढ़ें:-यूपी में एक बार फिर बाढ़ से स्थिति गंभीर, सीएम योगी ने राहत और बचाव के दिए निर्देश