अब स्क्रूवर्म वायरस का मामला आया सामने, जानें कितना खतरनाक है यह बीमारी?

Screwworm: हाल ही में अमेरिका में स्क्रूवर्म नामक बीमारी का मामला सामने आया है. अमरीका ने इस बीमारी को खत्म कर दिया था लेकिन कई सालों बाद इसका पहला मामला एक बार फिर से सामने आया है. दरअसल, स्क्रूवर्म फ्लाई (SWF) एक विदेशी कीट है जो मनुष्यों सहित गर्म रक्त वाले जानवरों का शिकार करता है. यह ऑस्ट्रेलिया में नहीं पाया जाता, बल्कि पापुआ न्यू गिनी और इंडोनेशिया में पाया जाता है. इसे ऑस्ट्रेलिया के पशुधन उद्योग के लिए सबसे गंभीर विदेशी कीट माना जाता है.

क्या है स्क्रूवर्म बीमारी?

स्क्रूवर्म बीमारी ‘न्यू वर्ल्ड स्क्रूवर्म’ के लार्वा से होती है. स्क्रूवर्म मक्खी से फैलने वाली एक परजीवी बीमारी है. यह मुख्य रूप से गर्म खून वाले जानवरों (जैसे गाय, भेड़, बकरी, कुत्ते, और घोड़े) को संक्रमित करती है, लेकिन कुछ मामलों में यह इंसानों को भी प्रभावित कर सकती है. इस बीमारी की शुरुआत तब होती है जब स्क्रूवर्म मक्खी किसी जानवर के खुले घाव, जैसे कट, खरोंच के निशान पर अंडे देती है. ये अंडे कुछ ही घंटों में लार्वा में बदल जाते हैं, जिन्हें ‘स्क्रूवर्म’ कहा जाता है. ये लार्वा घाव के भीतर के जीवित टिशूज़ को खाना शुरू कर देते हैं, जिससे घाव और भी गहरा हो जाता है.

इंसानों के लिए है कितनी खतरनाक

यह बीमारी इंसानों के लिए भी खतरनाक हो सकती है. अगर किसी इंसान को यह संक्रमण हो जाए तो उसके लक्षण जानवरों जैसे ही होते हैं. वहीं घाव वाली जगह पर दर्द, सूजन और लालिमा हो सकती है और घाव से दुर्गंध भी आ सकती है. वहीं अगर इस बीमारी का इलाज ना किया जाए तो यह बीमारी खतरनाक हो सकती है. 

लार्वा (मैगॉट्स)
  • अंडे देने के लगभग 12 घंटे बाद अंडे से बच्चे निकलते हैं.
  • घावों के आसपास जीवित ऊतकों में प्रवेश करें.
  • 10-12 सेमी व्यास तक के गुफानुमा, दुर्गंधयुक्त घाव बनाएं.
  • परिपक्व होने तक – लगभग 5-7 दिन – मेज़बान ऊतक पर भोजन करें.
  • परिपक्व होने पर वे घाव से निकलकर जमीन पर गिर जाते हैं.
नियंत्रण उपायों में निम्नलिखित शामिल हो सकते हैं-
  • संक्रमित पशुओं की आवाजाही को रोकने के लिए संगरोध और आवाजाही नियंत्रण
  • दूषित क्षेत्रों का परिशोधन और कीटाणुशोधन
  • प्रभावित पशुओं का रासायनिक कीटनाशकों या कीटनाशकों से उपचार करने के लिए बार-बार एकत्रित होना
  • मक्खी की सीमा और वितरण का निर्धारण करने के लिए अनुरेखण और निगरानी
  • संक्रमित और रोग मुक्त क्षेत्रों को परिभाषित करने के लिए ज़ोनिंग.
  • संक्रमित क्षेत्रों में बाँझ नर मक्खियों को छोड़ना

इसे भी पढ़ें:-स्वास्थ्य विभाग में इन पदों पर होगी बंपर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *