भारतीय नौसेना में शामिल होगा उदयगिरि और हिमगिरि युद्धपोत, कल होगा जलावतरण

Kerala: भारतीय नौसेना के दो आधुनिक अग्रिम पंक्ति के युद्धपोत उदयगिरि (F35) और हिमगिरि (F34) का यहां 26 अगस्त को विशाखापत्तनम में जलावतरण किया जाएगा. पूर्वी नौसेना कमान के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इन दो युद्धपोतों के जलावतरण से ऐसा पहली बार होगा जब दो प्रतिष्ठित भारतीय शिपयार्डों के दो प्रमुख लड़ाकू पोतों का विशाखापत्तनम में एक ही समय में जलावतरण किया जा रहा है. 

पहली बार दो शिपयार्ड एक साथ होंगे शामिल

यह पहली बार है जब दो प्रमुख युद्धपोतों 26 अगस्त को दो भारतीय शिपयार्ड से एक साथ विशाखापत्तनम में नौसेना में शामिल किया किया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि यह भारत के तेजी से बढ़ते नौसैनिक आधुनिकीकरण और विभिन्न शिपयार्डों से अत्याधुनिक युद्धपोतों की आपूर्ति करने की उसकी क्षमता को रेखांकित करता है.

पूर्वी नौसेना कमान (ENC) के अनुसार, उदयगिरि, प्रोजेक्ट 17ए के ‘स्टील्थ फ्रिगेट’ (युद्धपोत) का दूसरा पोत है और इसका निर्माण मुंबई स्थित मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) द्वारा किया गया है, जबकि हिमगिरि, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE), कोलकाता द्वारा निर्मित पी17ए पोतों में पहला है. 

लगभग 6,700 टन की है क्षमता 

दोनों युद्धपोत पहले के डिजाइनों की तुलना में एक पीढ़ीगत विकास का प्रतिनिधित्व करते हैं. लगभग 6,700 टन क्षमता वाले पी17ए श्रेणी के युद्धपोत अपने पूर्ववर्ती शिवालिक-श्रेणी के युद्धपोत से लगभग पांच प्रतिशत बड़े हैं. 

उदयगिरि, हिमगिरि स्टील्थ फ्रिगेट की ताकत

इन स्टील्थ युद्धपोतों को बहुत सारे हथियारों से लैस किया जा सकता है. इनमें सतह से सतह पर मार करने वाली सुपरसोनिक मिसाइलें भी शामिल हैं. मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें भी इनसे आसानी से दागे जा सकते हैं. इन युद्धपोतों में 76 एमएम की एमआर गन भी लगी हैं. इसके अलावा 30 एमएम और 12.7 एमएम के क्लोज-इन वेपन सिस्टम (CIWS) भी लगाए जा सकते हैं. इन जहाजों के पास एंटी-सबमरीन हथियार भी हैं और यह दुश्मनों के जहाजों और मिसाइलों को पास में फटकने से भी रोकने में सक्षम हैं. रिपोर्ट के अनुसार यही हथियार इन स्टील्थ युद्धपोतों को बहुत ज्यादा शक्तिशाली बनाते हैं.

इसे भी पढ़ें:-मनोज बाजपेयी की ‘जुगनुमा’ की आई रिलीज डेट, जल्द ही सिनेमाघरो में देगी दस्तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *