मनोज बाजपेयी की ‘जुगनुमा’ की आई रिलीज डेट, जल्द ही सिनेमाघरो में देगी दस्तक

 

Jugnuma: ओटीटी के किंग कहे जाने वाले अभिनेता मनोज बाजपेयी की शानदार फिल्म ‘जुगनुमा’ अब भारतीय सिनेमाघरो में रिलीज होने जा रही है. जिसकी आज घोषणा हो चुकी है और उनकी नई फिल्म ‘इंस्पेक्टर जेंदे’ का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. . दरअसल मनोज बाजपेयी और राम रेड्डी की आगामी फिल्म ‘जुगनुमा’ की आधिकारिक रिलीज डेट घोषित हो चुकी है. चलिए जानते है ‘जुगनुमा’ कब से सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.

जुगनुमाफिल्म की रिलीज डेट हुई घोषित

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी बेहतरीन स्टोरी और अभिनय से चर्चा बटोरने वाली ‘जुगनुमा’ अब भारतीय ऑडीयंस इस फिल्म को जल्द देख सकते है. फिल्म में मनोज बाजपेयी का जबरदस्त अभिनय बताया जा रहा है. साथ ही इंटरेस्टिंग स्टोरी के साथ राम रेड्डी का शानदार निर्देशन है. जिन्होंने अपने डायरेक्शन से ‘जुगनुमा’ को दर्शकों के लिए यादगार फिल्म बनाई है. जो सिनेमाई अनुभव का वादा करेगी. ऐसे में अब मनोज बाजपेयी की इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. जिसे आप अगले महीने सितंबर से देख सकते है.

इस फिल्म के कलाकार

इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा दीपक डोबरियाल, प्रियंका बोस, हिरल सिद्धू, तिलोत्तमा शोम सरीखे कलाकार भी नजर आएंगे. निर्माता गुनीत मोंगा कपूर और अनुराग कश्यप इस फिल्म से बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं. 

कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी

‘जुगनुमा’ एक जादुई फिक्शनल ड्रामा है. इस फिल्म की कहानी 80 के दशक के आखिरी में आधारित है. फिल्म के केंद्र में है देव, जिसे मनोज बाजपेयी ने निभाया है. देव हिमालय में स्थिति अपने फलों के बागों में रहस्यमय तरीके से जले हुए पेड़ों की खोज करता है. तमाम कोशिशों के बावजूद और भी आग लग जाती है, जिससे उसे खुद को और अपने परिवार को उनके असली रूप में देखने का मौका मिलता है. कहानी काफी रोचक मालूम पड़ती है. फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है.

इसे भी पढ़ें:-यूपी का सबसे बड़ा रिहंद बांध ओवरफ्लो, खतरे को देखते हुए खोले गए पांच फाटक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *