राजस्थान में सीनियर टीचर के 6500 पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

RPSC: राजस्थान में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर मिला है. राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की तरफ से सीनियर टीचर के 6500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 19 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है . यह भर्ती विभिन्न विषयों में सीनियर टीचर के पदों को भरने के लिए की जा रही है. इसमें हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे मुख्य विषय शामिल हैं. इसके साथ ही उर्दू, पंजाबी, सिंधी और गुजराती विषयों में भी भर्ती होगी. सबसे अधिक पद गणित, अंग्रेजी और विज्ञान विषयों में निकाले गए हैं.

किन विषयों में होगी भर्ती

हिंदी: 1052 पद                 अंग्रेजी: 1305 पद                  संस्कृत: 940 पद

गणित: 1385 पद                विज्ञान: 1355 पद       सामाजिक विज्ञान: 401 पद

उर्दू: 48 पद                        पंजाबी: 11 पद                     सिंधी: 2 पद

गुजराती: 1 पद

योग्यता और आयु सीमा

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का संबंधित विषय से स्नातक (Graduation) और बीएड (B.Ed.) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी.

आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये

करेक्शन के लिए 500 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा.

ऐसे करें आवेदन
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर RPSC Senior Teacher Recruitment 2025 से जुड़ा नोटिफिकेशन ढूंढें और उस पर क्लिक करें.
  • अब आपको Apply Online या Sso.rajasthan.gov.in पोर्टल पर रीडायरेक्ट किया जाएगा.
  • अगर आपके पास SSO ID नहीं है तो पहले पंजीकरण करें, अन्यथा लॉगिन करें.
  • लॉगिन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और अपनी व्यक्तिगत व शैक्षणिक जानकारी दर्ज करें.
  • आवश्यक दस्तावेज (फोटो, सिग्नेचर और अन्य सर्टिफिकेट) अपलोड करें.
  • अब आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.

इसे भी पढ़ें:-Conjuring से भी भयावह है ये फिल्म, एक बार देख लेंगे तो बाथरूम जाने से भी लगेगा डर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *