Miss Universe 2025: जयपुर, राजस्थान में हुए एक भव्य समारोह में मनिका विश्वकर्मा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज पहनाया गया. मिस यूनिवर्स इंडिया 2024, रिया सिंघा ने अपने उत्तराधिकारी को ताज सौंपा. इस जीत के साथ ही मनिका अब इस साल नवंबर में थाईलैंड में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की तान्या शर्मा पहली रनर-अप रहीं, हरियाणा की मेहक धिंगरा दूसरी रनर-अप और आमिशी कौशिक तीसरी रनर-अप बनीं.
कौन हैं मनिका विश्वकर्मा?
मनिका राजस्थान के श्रीगंगानगर की रहने वाली हैं और वर्तमान में दिल्ली में रहती हैं, जहां वह राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र में अपना लास्ट ईयर पूरा कर रही हैं. 23 साल की मनिका ने अपनी ब्यूटी पेजेंट की शुरुआत 2024 में मिस यूनिवर्स राजस्थान का खिताब जीतकर की थी. अपनी ब्यूटी पेजेंट के अचीवमेंट के अलावा, मनिका न्यूरोनोवा की फाउंडर हैं, जो समाज में न्यूरोडायवर्जनेस के परसेप्शन को बदलने के लिए डेडिकेटेड इनिशिएटिव है.
उनकी शिक्षा और सामाजिक पहल
मनिका ने विदेश मंत्रालय के अंडर बिम्सटेक सेवोकॉन में भारत को रिप्रेजेंट किया है. उन्हें ललित कला एकेडमनी और जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स जैसे प्रेसटीजियस इंस्टीट्यूट्स द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है. इसके अलावा वह एक प्राउड एनसीसी ग्रेजुएट हैं. साथ ही वह ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी हैं और पेंटिंग में भी उन्हें महारत हासिल है. मनिका सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं हैं, बल्कि सामाजिक बदलाव की पैरोकार भी हैं. उन्होंने Neuronova नामक एक प्लेटफ़ॉर्म की स्थापना की है, जो न्यूरोडाइवर्जेंस (ADHD जैसी स्थितियों) के बारे में जागरूकता फैलाता है.
जीत के बाद उनका संदेश
मिस यूनिवर्स इंडिया मनिका विश्वकर्मा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘… यह एहसास अद्भुत है. यह सफ़र अद्भुत रहा है. मैं अपने टीचर्स, मार्गदर्शकों, माता-पिता, दोस्तों और अपने परिवार का हर चीज़ के लिए शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. अब मेरा लक्ष्य भारत का सर्वोत्तम प्रतिनिधित्व करना और मिस यूनिवर्स का ताज अपने घर लाना है…’
इसे भी पढ़ें:-Delhi: आवासीय इलाकों में घुसा यमुना का पानी, सीएम रेखा गुप्ता ने प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा