Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. जहां कार और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और वही एक घायल हो गया. पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि यह दुर्घटना बाघनदी थाना क्षेत्र के चिरचारी गांव के पास सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई. सूचना के मुताबिक कार की रफ्तार तेज होने की वजह से हादसा हुआ. जो डिवाइडर से उछलकर विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई, जिससे उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.
मौके पर ही 6 युवकों की मौत
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. कार चालक गंभीर रूप से घायल है और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है.
इसे भी पढ़ें:-रजनीकांत की ‘कुली’ ने दिया ‘वॉर 2’ को जोरदार झटका, जानिए ओपनिंग डे पर कैसा रहा कमाई का कलेक्शन