Sensex Opening Bell: घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को नकरात्मक रुख के साथ खुले. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते दिखे. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 115.04 अंक गिरकर 80,903.68 पर, जबकि निफ्टी 18.20 अंक गिरकर 24,704.55 पर पहुंच गया. ऐसे ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे गिरकर 87.95 पर आ गया.
बता दें कि मंगलवार को सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 14 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले और बाकी की सभी 16 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले. जबकि निफ्टी 50 की 50 में से 26 कंपनी के शेयरों ने तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार शुरू किया और बाकी की 24 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले.
इन शेयरों में दिखा भारी उछाल
इस दौरान सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे ज्यादा 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले और इंफोसिस के शेयर सबसे ज्यादा 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले. इनके अलावा, सेंसेक्स की बाकी कंपनियों में आज भारती एयरटेल के शेयर 0.62 प्रतिशत, एटनरल 0.49 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.41 प्रतिशत, टाइटन 0.40 प्रतिशत, एसबीआई 0.40 प्रतिशत, एचसीएल टेक 0.39 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 0.34 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.33 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 0.31 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.24 प्रतिशत, आईटीसी 0.16 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.15 प्रतिशत और बजाज फाइनेंस के शेयर 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले.
इसे भी पढें:- Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशियों की सौगात, बनेंगे बिगड़े काम, जानिए सभी राशियों का हाल