Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट का नए सिरे से किया गया स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन पूरा हो चुका है. बिहार ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की कॉपी चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को दे दी है. इसके साथ ही वोटर रोल का ड्राफ्ट आज ECI की वेबसाइट पर जारी हो गया है.
जिन लोगों के नाम पहली वोटर लिस्ट में नहीं हैं, उनके लिए निर्वाचन आयोग एक सितंबर तक कैंप लगाएगा। ये कैंप बिना छुट्टी के लगातार सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक खुले रहेंगे। इन कैंप में फार्म भरकर अपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल करवाया जा सकता है।
स्पेशल इंटेंसिव रिपोर्ट के चार चरण
पहला चरण: 25 जुलाई तक 7.24 करोड़ वोटर्स का वेरिफिकेशन
दूसरा चरण: 1 अगस्त को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी
तीसरा चरण: 1 सितंबर तक शिकायत कैंप लगेंगे
चौथा चरण: 30 सितंबर को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी
वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?
- सबसे पहले चुनाव आयोग कि वेबसाइट ECI (Election commission of India) पर जाएं।
- इसके बाद राज्य का चुनाव करें और अपना EPIC नंबर दर्ज करें।
- EPIC नंबर दर्ज करने के बाद कैप्चा (Captcha) कोड दर्ज करें और सबमिट बटन पर जाएं।
- आपके पास EPIC नंबर नहीं है तो आप अपने मोबाइल नंबर के जरिए भी अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं।
- इसके लिए Search in Electoral Roll वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको Search By Mobile वाला ऑप्शन चुनना होगा।
- इसके बाद राज्य और भाषा की डिटेल भरनी होगी।
- फिर आप मोबाइल नंबर और OTP दर्ज करके अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं।
लिस्ट में नहीं है नाम तो क्या करें?
जिन लोगों का नाम ड्रॉफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं है, वह एक सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। ऐसे लोग कैंप में जाकर वोटर फॉर्म-6 भर सकते हैं। यह कैंप नगर पंचायत, नगर परिषद में लगेगा। वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए नगर निगम और अंचल कार्यालय में दावा कर सकते हैं। निर्वाचन आयोग का कैंप 2 अगस्त से 1 सितंबर तक लगेगा। कैंप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। रविवार या किसी त्योहार की छुट्टी होने पर भी कैंप खुला रहेगा।
इसे भी पढ़ें:-हिमाचल सरकार का सख्त फैसला, पुलिस भर्ती में डोप टेस्ट होगा अनिवार्य