जसप्रीत बुमराह की जगह कौन खेलेगा 5वां ओवल टेस्ट?  सामने आई ये रिपोर्ट

IND VS ENG: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 3 टेस्ट खेल लिए हैं.

पांचवे टेस्ट में नहीं खेलेंगे बुमराह

द ओवल में होने वाला पांचवा टेस्ट भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जीतना बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगर ये टेस्ट ड्रा भी हुआ तो इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस सीरीज को 2-1 से जीत जाएगी. ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे थे कि जसप्रीत बुमराह पांचवे टेस्ट में भी खेलें. लेकिन ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह पांचवे टेस्ट में नहीं खेलेंगे.

बुमराह की जगह कौन खेलेगा ओवल टेस्ट

आकाश दीप: आकाश ने एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट में 10 विकेट लिए थे. वह प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस कर सकते हैं. वह ग्रोइन इंजरी के कारण चौथे टेस्ट में नहीं खेले थे, लेकिन अब वह फिट हैं. 28 वर्षीय गेंदबाज ने भारत के लिए 9 टेस्ट में 26 विकेट लिए हैं.

अर्शदीप सिंह: जसप्रीत बुमराह की जगह पांचवे टेस्ट में अर्शदीप भी ले सकते हैं. तेज गेंदबाज चौथे टेस्ट में चोट के कारण बाहर हो गए थे. अभ्यास के दौरान हाथ पर गेंद लगने से उनके कट लग गया था. अगर उन्हें द ओवल में खेलने का मौका मिला तो ये उनका डेब्यू टेस्ट होगा.

प्रसिद्ध कृष्णा: 29 वर्षीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा लीड्स और बर्मिंघम में खेले थे. वह काफी महंगे साबित हुए थे, जिसके बाद वह ड्राप किए गए. वह भी बुमराह की जगह लेने के लिए विकल्प के रूप में मौजूद हैं.

बुमराह की स्पीड भारत-इंग्लैंड सीरीज में कैसी रही? 

सीरीज के दौरान बुमराह की तेज गेंदों (140 किमी प्रति घंटे से ज्यादा) की संख्या भी लगातार घटती गई. हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में 42.7% गेंदें इतनी तेज थीं, लॉर्ड्स में यह घटकर 22.3% हुईं और ओल्ड ट्रैफर्ड में सिर्फ 0.5% ही रही. 

इसे भी पढे़ं:-मुंबई डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, 160 टन घटिया चीनी खिलौने और नकली कॉस्मेटिक्स जब्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *