Hera Pheri-3: अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की फिल्म हेरा फेरी 3 इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. फिल्म को लेकर कुछ समय पहले कंट्रोवर्सी हुई थी. परेश रावल ने फिल्म छोड़ दी थी. मगर अब वो वापस आ गए हैं और फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट के बारे में जानने के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. परेश रावल ने अपने एक स्टेटमेंट फिल्म की रिलीज को लेकर हिंट दिया था.
अक्षय कुमार ने किया साफ
अक्षय कुमार ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में हेरा फेरी 3 के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था- ‘परेश रावल संग हमारा कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं था. चीजें लीगल मामले में चली गई थीं. जब ऐसा होता है तब आप उसे पब्लिसिटी का नाम नहीं दे सकते हैं. ये हकीकत बात है. लेकिन अब सब ठीक हो चुका है. अब किसी भी वक्त फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते हैं.’
कब रिलीज होगी हेरा फेरी 3
परेश रावल ने कुछ समय पहले अंदाज अपना अपना जब री-रिलीज हुई थी तो उसका ट्रेलर शेयर किया था. जिस पर एक फैन ने रिप्लाई किया था. ‘मिस्टर तेजा हम बाबू भाई का इंतजार कर रहे हैं.’ जिसके बाद परेश रावल ने जवाब देकर रिलीज डेट को लेकर हिंट दे दिया था. उन्होंने लिखा था- ‘जल्दी, जल्दी. अगले मानसून से पहले.’ परेश रावल के इस हिंट से लोग अंदाजा लगाने लगे थे कि फिल्म 2026 के पहले हाफ में रिलीज हो जाएगी. हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
कहानी में आया था ट्विस्ट
कुछ महीने पहले तब सबको झटका लगा, जब खबर आई कि परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ से किनारा कर लिया है. सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज़ हो गई कि यह सब पब्लिसिटी स्टंट है या कोई अंदरूनी विवाद? इतना ही नहीं, अक्षय कुमार ने परेश रावल को लीगल नोटिस तक भेज दिया था. लेकिन अब, खुद अक्षय कुमार ने इस पर से पर्दा हटाते हुए साफ कह दिया है, “ये कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं था, मामला कानूनी हो गया था, लेकिन अब सब सुलझ चुका है.”
फैंस की उम्मीदें और ‘फिर से’ की तैयारी
‘हेरा फेरी’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक फीलिंग है, जिसने लाखों लोगों के दिलों में राजू, श्याम और बाबू भैया को बसा दिया है. फिल्म का तीसरा पार्ट लंबे वक्त से चर्चा में है और अब जब सभी कलाकार वापसी कर चुके हैं, तो उम्मीद की जा रही है कि हंसी का ये धमाका जल्द ही पर्दे पर लौटेगा.
इसे भी पढ़ें:-यूपी में 66 पीसीएस अधिकारियों का तबादला, पढ़िए पूरी लिस्ट