27 July 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 27 जुलाई को सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि और रविवार का दिन है. इस दिन मघा नक्षत्र और वरीघा योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
27 July 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष (Aries)
आज आपके साख और सम्मान में वृद्धि होगी. आपको किसी काम में उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान देना होगा. जल्दबाजी के कारण कोई गलत निर्णय ले सकते हैं. अपने भाई-बहनों से भी किसी बात को लेकर खटपट होने की संभावना है. आपकी सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव लगा रहेगा. सिंगल लोगों की अपने साथी से मुलाकात हो सकती है.
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है. किसी कानून मामले में आपको सावधान रहना होगा. शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है. आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. आपके मन में किसी काम को लेकर उथल-पुथल बनी रहेगी. आपको अपने कामों को धैर्य और साहस से निपटाने की आवश्यकता है.
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आपको बड़ों का आदर और सम्मान करना होगा. पिताजी आपको काम को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं. आप किसी नए काम को करने के बारे में सोच विचार कर सकते हैं. प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोगों की कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है. किसी विरोधी की बातों में आने से बचें.
कर्क (Cancer)
आज आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है. रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी. आप अपने घर-परिवार में चल रही समस्याओं को भी काफी हद तक दूर करने की कोशिश करेंगे. आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे. आज आपको कोई शुभ सूचना मिल सकती है. धन संबंधित समस्या को लेकर आपको टेंशन बनी रहेगी. कामों में कुछ गड़बड़ी होने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे. आप किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें.
सिंह (Leo)
आज आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. आप कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है. निजी मामलों में आपकी सक्रियता बढ़ेगी. आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बनने में कामयाब रहेंगे. आप किसी सरकारी योजना में धन लगाने की सोच सकते हैं. ऑनलाइन व्यवसाय कर रहे लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है.
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. घर पर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है. आपकी कोई अटकी हुई डील फाइनल हो सकती है. राजनीतिक की तरफ कदम बढ़ा रहे लोगों को थोड़ा सावधान रहना होगा. आप अपने खर्चों को थोड़ा कंट्रोल करें. आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ सकती है.
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए करियर के मामले में अच्छा रहने वाला है. सभी क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे. किसी काम को लेकर आप लापरवाही बिल्कुल ना करें. आपके मन में प्रतिस्पर्धा का भाव बना रहेगा. आपको कोई नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है. जीवनसाथी की आपसे किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है. जरूरी कामों को समय से निपटाने की कोशिश करें.
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपकी साख और सम्मान में वृद्धि होगी. जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचें. कामकाज के मामले में दिन अच्छा रहने वाला है. आप किसी से धन उधार लेने से बचें, नहीं तो बाद में समस्या खड़ी हो सकती है. कोई सदस्य काम को लेकर आपसे कोई सलाह ले, तो आप उसे थोड़ा सोच समझकर ही कोई सलाह दें.
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं. आज आपको वरिष्ठ सदस्यों का भरपूर सहयोग मिलेगा. आपकी धार्मिक कामों में काफी रुचि रहेगी. संतान अपनी जिम्मेदारियों पर खरे उतरेंगे. आपकी कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी. धन को लेकर आपकी कोई समस्या दूर होगी.
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आप अपने लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने की कोशिश करें. धन को लेकर रूका हुआ आपका कोई काम पूरा हो सकता है. आपको किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है. आपको अपने कामों में अनदेखी करने से बचना होगा. परिवार में चल रही समस्याएं फिर से सिर उठायेगी, जो आपकी टेंशनों को बढ़ा सकती हैं.
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. कानूनी मामलों में आपको एक नई राह मिलेगी. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही आपके लिए समस्या बन सकती हैं. आपको किसी दूसरे के मामले में बेवजह बोलने से बचना होगा. पढ़ाई लिखाई में कमर कसकर मेहनत करेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है.
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होगी, लेकिन इससे आपके कुछ शत्रु भी उत्पन्न हो सकते हैं. आप अपने मन में किसी के प्रति नकारात्मक विचारों को न रखें. व्यवसाय में आप किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें. आपकी किसी गलती को लेकर पिताजी आपसे नाराज हो सकते हैं.
इसे भी पढ़े:-‘संसद रत्न’ से सम्मानित किए गए 17 सांसद, सामने आए सभी के नाम
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)